मयनागुड़ी बाजार में भीषण आग, कई दुकानें क्षतिग्रस्त

जलपाईगुड़ी, 2 जनवरी (हि.स)। जिले के मयनागुड़ी बाजार में शुक्रवार सुबह भीषण अग्निकांड की घटना सामने आई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। आग की चपेट में आकर कम से कम दस दुकानें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, आग लगने की वजह शॉर्ट स रही है। बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे पहले बाजार की एक मिठाई की दुकान से आग की लपटें उठती दिखी। उस दुकान में कई गैस सिलेंडर रखे हुए थे, जिस कारण आग ने कुछ ही पलों में भयावह रूप ले लिया और तेजी से आसपास की दुकानों में फैल गई। आग की तीव्रता से पूरे बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। बाद में दमकल विभाग की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस अग्निकांड में दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। फिलहाल आग लगने के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए दमकल विभाग और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार