चलती मालवाहक लॉरी में भयावह आग, इलाके में मचा हड़कंप
- Admin Admin
- Dec 28, 2025
जलपाईगुड़ी, 28 दिसंबर (हि. स.)। जिले में एक चलती मालवाहक लॉरी में भीषण आग लगने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना रविवार तड़के जलपाईगुड़ी के राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर गोशाला मोड़ और पहाड़पुर मोड़ के बीच महुतपाड़ा जोड़ा कलवर्ट इलाके में हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क पर चलते समय अचानक लॉरी में तेज धमाके के साथ आग भड़क उठी। आग की ऊंची लपटें और जोरदार आवाज सुनकर स्थानीय लोग घबराकर मौके पर पहुंचे। पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात नियंत्रित किया गया। दूसरी तरफ दमकल विभाग को सूचना दी गई। सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग की चपेट में आकर लॉरी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में लॉरी चालक और खलासी घायल हो गए, जिन्हें जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मालवाहक लॉरी बिहार से गुवाहाटी की ओर जा रही थी। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



