इम्पैक्ट फीचर:आईआईटी बॉम्बे का कल्चरल फेस्ट आज से, 'मूड इंडिगों' में कहानी साझा करेंगे विक्की कौशल - जयदीप अहलावत
- Admin Admin
- Dec 16, 2025
एशिया के सबसे बड़े कॉलेज कल्चरल इवेंट के रूप में चर्चित आईआईटी बॉम्बे का मूड इंडिगो कल्चरल फेस्ट 16 से 18 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। यह सिर्फ कॉलेज फेस्ट नहीं, बल्कि कला, अभिव्यक्ति और युवा संस्कृति का उत्सव है। इसमें संगीत कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं, कार्यशालाएं, प्रदर्शनियां और सेलिब्रिटी उपस्थिति शामिल है। यह फेस्ट सभी कॉलेज छात्रों के लिए पूरी तरह निःशुल्क है। महोत्सव का बौद्धिक मंच एलोक्वेन्स है। इस मंच पर छात्र फिल्म, मीडिया और मनोरंजन जगत की हस्तियों से सीधे संवाद करते हैं। मेहमान यहां जीवन के अनुभव, संघर्ष और रचनात्मक यात्राएं साझा करते हैं। एलोक्वेन्स में इस बार अभिनेता विक्की कौशल और जयदीप अहलावत अपने फिल्मी सफर की बातें करेंगे। अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया भी मंच पर नजर आएंगे । रकुल प्रीत सिंह की मौजूदगी सत्र को और खास बनाएगी। कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक, अर्चना पूरन सिंह और कीकू शारदा अपने अंदाज से माहौल को हल्का-फुल्का बनाएंगे। गायक ध्रुव आधुनिक धुनों से श्रोताओं को बांधेंगे। गायक सोनू निगम अपनी आवाज से माहौल भावनात्मक बनाएंगे।



