अंबिकापुर: प्राकृतिक आपदा से मृत 13 लोगों के परिजनों को 52 लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत

अंबिकापुर, 2 दिसंबर (हि.स.)। प्राकृतिक आपदा से जान गंवाने वाले 13 नागरिकों के परिजनों को आर्थिक संबल प्रदान करते हुए 52 लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। अपर कलेक्टर सरगुजा सुनील नायक द्वारा स्वीकृत इस राहत राशि को राजस्व पुस्तक परिपत्र खंड 6-4 के संशोधित प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा राहत मद से प्रदान किया जाएगा।

जिन दिवंगतों के वारिसों को सहायता दी गई है, उनमें लखनपुर तहसील के जूनालखनपुर निवासी शोएब खान के वारिस शबाना खान, पुहपुटरा निवासी बलीराम के वारिस चन्द्रमणी, कोसंगा निवासी संतराम के वारिस अंजू बाई, उदयपुर तहसील के चकेरी निवासी शांति के वारिस एतवार, धौरपुर-लुंड्रा के चकोरी निवासी बिंदेश्वरी के वारिस इन्दरदेव, दरिमा तहसील के सोहगा निवासी अंकित गुप्ता के वारिस शंकर गुप्ता और खजूरी निवासी सुधना बाई के वारिस बाबूलाल शामिल हैं।

इसके साथ ही अंबिकापुर तहसील के मेण्ड्राखुर्द निवासी इंद्रवती के वारिस छोटेलाल कौशलेंद्र, मायापुर निवासी शनि सिंह के वारिस विमला सिंह, पोड़ीखुर्द निवासी सुनील एक्का के वारिस बुधकेवर, सीतापुर तहसील के सूर निवासी आशीष पन्ना के वारिस कनकसाय पन्ना, सरगा निवासी बुधदेव के वारिस मंगली तथा बतौली तहसील के कुनकुरीकला निवासी रोशन पैंकरा के वारिस लीलावती पैंकरा को भी राहत राशि प्रदान की जाएगी। प्रत्येक पात्र परिजन को 4-4 लाख रुपये की मंजूरी दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह