अंबिकापुर: धान खरीद में पारदर्शिता हो सर्वोच्च प्राथमिकता, साप्ताहिक बैठक में कलेक्टर के निर्देश

अंबिकापुर, 2 दिसंबर (हि.स.)। सरगुजा जिले में मंगलवार को जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में कलेक्टर विलास भोसकर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में खरीफ विपणन वर्ष 2025–26 के तहत जिले में जारी धान खरीदी की विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर भोसकर ने सर्वप्रथम अब तक हुई खरीदी की प्रगति की जानकारी ली, जिसके अनुसार जिले के 53 उपार्जन केंद्रों में अब तक 3,623 किसानों से 17,832.8 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है।

कलेक्टर भोसकर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि धान खरीदी में और तेजी लाई जाए तथा पूर्ण पारदर्शिता एवं व्यवस्थित प्रक्रिया सुनिश्चित की जाए, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने उपार्जन केंद्रों में बारदाने की उपलब्धता, इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन, पेयजल एवं बैठने की व्यवस्था तथा टोकन प्रणाली सहित सभी जरूरी सुविधाएं सदैव सुचारू रखने के निर्देश दिए। साथ ही सहकारी बैंकों में किसानों के लिए बेहतर व्यवस्थाओं पर भी कड़ी निगरानी रखने को कहा।

बैठक में एसआईआर कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने गणना प्रपत्रों के कलेक्शन एवं डिजिटाइजेशन की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली तथा सभी अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कम प्रगति वाले क्षेत्रों में अधिकारियों को फील्ड विजिट कर स्थिति सुधारने के लिए भी कहा।

उज्ज्वला योजना की प्रगति पर चर्चा के दौरान अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए गए। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना पर जानकारी लेते हुए सभी जनपद पंचायत सीईओ को आवास पखवाड़ा आयोजित कर लाभार्थियों को आवास पूर्ण कराने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए। बैठक में विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन, कलेक्टर जनदर्शन, जन चौपाल, जन शिकायत निवारण एवं पीजी पोर्टल की भी समीक्षा की गई।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर अमृत लाल ध्रुव, नगर निगम आयुक्त डी.एन. कश्यप सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह