अंबिकापुर: उज्ज्वला योजना में महिलाओं का उत्साह, 6235 के लक्ष्य के मुकाबले 8 हजार से अधिक आवेदन

अंबिकापुर, 2 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना महिलाओं के स्वास्थ्य, सुरक्षा और सम्मान को मजबूत करने में कारगर सिद्ध हो रही है। योजना के अंतर्गत निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन मिलने से गरीब परिवारों की महिलाएं धुएं और पारंपरिक ईंधन की परेशानी से मुक्त होकर सुरक्षित व स्वच्छ ऊर्जा का उपयोग कर रही हैं। इसी क्रम में सरगुजा जिले में गैस कनेक्शन के लिए मिले अभूतपूर्व आवेदन योजना की लोकप्रियता और महिलाओं की बदलती जीवनशैली को दर्शाते हैं।

खाद्य विभाग के अनुसार, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 के तहत वर्ष 2025-26 के लिए सरगुजा जिले को 6235 नए कनेक्शन का लक्ष्य मिला है, जबकि अब तक 8143 महिलाओं ने शिविरों के माध्यम से आवेदन कर योजना का लाभ लेने की इच्छा व्यक्त की है। प्राप्त आवेदनों में अब तक 3421 को स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है, 2459 आवेदन अस्वीकृत पाए गए हैं और 1193 पर परीक्षण चल रहा है। स्वीकृत आवेदनों में से अब तक 2437 हितग्राहियों का ई–केवाईसी पूरा हो चुका है तथा 501 मामलों में एसवी जारी हो गया है। प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि, जिन हितग्राहियों का ई–केवाईसी पूरा हो चुका है, वे अपनी संबंधित गैस एजेंसी में संपर्क कर शीघ्र अपना कनेक्शन प्राप्त करें।

जिले के विकासखंडों में आवेदन और स्वीकृति की स्थिति भी उत्साहजनक रही है। उदयपुर ब्लॉक में 620 आवेदन आए जिनमें 122 स्वीकृत हुए, सीतापुर में 793 में से 350 स्वीकृत, बतौली में 1465 में से 136 स्वीकृत और मैनपाट में 770 में से 281 स्वीकृत किए गए हैं। वहीं अंबिकापुर ब्लॉक में सबसे अधिक 2994 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 1868 आवेदन स्वीकृत हुए हैं। लुण्ड्रा ब्लॉक में 927 में से 564 और लखनपुर ब्लॉक में 574 में से 100 आवेदनों की स्वीकृति दी गई है। ई–केवाईसी की प्रक्रिया भी विभिन्न ब्लॉकों में तेजी से जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह