बिना मानचित्र स्वीकृति निर्माणाधीन आवासीय भवन सील

मुरादाबाद, 02 जनवरी (हि.स.)। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनुभव सिंह के निर्देश पर प्रवर्तन टीम द्वारा जोन क्षेत्र में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई। थाना मझोला क्षेत्र स्थित शाहपुर तिगरी में चैतिया फार्म हाउस के सामने भटनागर एवं विक्की द्वारा लगभग 70 वर्ग मीटर क्षेत्र में आवासीय भवन का निर्माण बिना मानचित्र स्वीकृति के कराए जाने पर सील कर दिया गया।

एमडीए वीसी अनुभव सिंह के निर्देशन में मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण, अनधिकृत विकास एवं बिना मानचित्र स्वीकृति के किए जा रहे कार्यों के विरु( प्रवर्तन अभियान निरंतर संचालित किया जा रहा है। वीसी अनुभव सिंह ने बताया कि बिना मानचित्र स्वीकृति किसी भी प्रकार का निर्माण, प्लाटिंग अथवा विकास कार्य पूर्णतः अवैध एवं दंडनीय है। ऐसे मामलों में प्राधिकरण द्वारा सीलिंग, ध्वस्तीकरण एवं अन्य दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने जनहित में अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिकों एवं भू-स्वामियों से अनुरोध है कि किसी भी निर्माण कार्य से पूर्व मुरादाबाद विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृति अवश्य प्राप्त करें तथा विधिसम्मत प्रक्रिया का पालन करें।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल