जींद : बीकॉम छात्रा ने तनाव में की आत्महत्या,पुलिस ने दर्ज किया था हत्या का केस

पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीएसपी कमलदीप।

जींद, 12 जनवरी (हि.स.)। गांव बडनपुर के निकट संदिग्ध हालात में नहर में मृत मिली छात्रा की हत्या नही हुई थी बल्कि उसने खुद नहर में कूदकर आत्महत्या की थी। मृतका बीकॉम में फेल हो गई थी। इसी के चलते उसने नहर में कूद कर आत्महत्या कर ली। सोमवार को पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप दिया है।

गौरतलब है कि गांव कालता निवासी सलोनी (22) गत नौ जनवरी को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय से अपनी बीकॉम की डीएमसी लेने गई थी। जिसका शव 11 जनवरी शाम को गांव बडनपुर के निकट सिरसा ब्रांच नहर मिला था। परिजनों का आरोप था कि सलोनी की योजनाबद्ध तरीके से हत्या की गई है। परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज करने समेत अन्य मांगो को लेकर पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया था और नरवाना सरकारी अस्पताल में धरना भी शुरू कर दिया था। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया हुआ है।

पुलिस ने मोबाइल फोन को ट्रैक किया तो उसकी लोकेशन नहर पर पाई गई। जिस पर पुलिस ने सलोनी के बैग को नहर पटरी से बरामद कर लिया। पुलिस ने जब सलोनी के मोबाइल फोन को खंगाला तो उसमें सुसाइड नोट मिलने के साथ उसकी बहन के पास मैसज भी किया हुआ मिला। सुसाइड नोट में बीकॉम में फेल होना बताया गया। जिसके बारे में सलोनी ने परिजनों को नही बताया था। हालांकि उसे मालूम था । जिसके चलते वह डिप्रेशन में चली गई थी।

कुरूक्षेत्र से लौटते समय नरवाना रेलगाड़ी से उतर कर नहर में कूद कर आत्महत्या कर ली। सोमवार को डीएसपी कमलदीप ने पत्रकारों का जानकारी देते हुए बताया कि सलोनी बीकॉम में फेल होने के कारण डिप्रेशन में थी। जिसके चलते उसने आत्महत्या की। सलोनी के मोबाइल फोन के व्हाट्सअप पर सुसाइड नोट मिला है। उसने अपनी बहन को व्हाट्सअप के मैसेज भी भेजा था। डीएसपी ने युवा वर्ग को एक संदेश भी दिया की आत्महत्या किसी समस्या का हल नहीं है जीवन अनमोल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा