कांग्रेस का मनरेगा बचाओ अभियान वास्तव में भ्रष्टाचार बचाओ संग्राम : शिवराज चौहान
- Admin Admin
- Jan 04, 2026
नई दिल्ली, 04 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज चौहान ने कांग्रेस पर मनरेगा बचाने की लड़ाई के नाम पर भ्रष्टाचार के संरक्षण का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ग्राम, काम और राम से परेशानी है।
शिवराज चौहान ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सरकार की नई योजना ग्रामीण रोजगार व्यवस्था में सुधारों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विकसित भारत-जी राम जी योजना में 125 दिन की कानूनी रोजगार गारंटी, काम न मिलने पर बेरोजगारी भत्ता, भुगतान विलंब पर दंड और 1.51 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान है, जिसमें केंद्र सरकार 95,600 करोड़ रुपये देगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने ग्रामीण विकास में 8.48 लाख करोड़ रुपये निवेश किया, जबकि यूपीए शासन में 2 लाख करोड़ रुपये खर्च हुए। सोशल ऑडिट में 10.91 लाख से अधिक शिकायतें मनरेगा फर्जीवाड़े का प्रमाण हैं।
उन्होंने कहा कि अब ग्राम पंचायतें खुद तय करेंगी कि गांव में कौन-सा विकास कार्य होगा और दिल्ली से निर्णय थोपने का दौर खत्म हो गया है। योजना में प्रशासनिक व्यय 6 फीसदी से बढ़ाकर 9 फीसदी किया गया है, जिसके लिए 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि रोजगार सहायकों, तकनीकी स्टाफ और मेट्स के समय पर मानदेय हेतु रखी गई है। आगामी वित्तीय वर्ष के लिए 1,51,282 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है।
उन्होंने कहा कि योजना के तहत जल संरक्षण, सड़क, स्कूल, आंगनबाड़ी भवन, अस्पताल, खेत-तालाब, चेक डैम, प्राकृतिक आपदा प्रबंधन और एफपीओ संरचना जैसे स्थायी कार्य कराए जाएंगे। काम केवल मिट्टी खोदने तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि वास्तविक विकास की नींव रखेगा। कृषि और रोजगार में संतुलन के लिए कार्य पीक कृषि सीजन के अनुरूप तय किए जाएंगे, ताकि किसान और मजदूर दोनों का हित सुरक्षित रहे।
चौहान ने मनरेगा को भ्रष्टाचार का अड्डा बताते हुए कहा कि मजदूरों के नाम पर ठेकेदारों से काम, मशीनों से मजदूरी निकासी, एक ही सड़क को हर साल नया दिखाकर भुगतान और 80 वर्ष तक के मजदूरों के नाम पर फर्जी उपस्थिति दर्ज कर धन का गबन हुआ। ग्राम सभाओं के सोशल ऑडिट में 10.91 लाख से अधिक शिकायतें दर्ज हुईं, जो फर्जी मजदूरों के खेल का पर्दाफाश करती हैं।
उन्होंने कांग्रेस पर झूठ, भ्रम और अफवाह फैलाने का आरोप लगाते हुए अपील की कि वह देश को गुमराह करना बंद करे और ग्रामीण मजदूरों व गांवों के हित में लाई गई इस ऐतिहासिक योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर



