मुंबई के मलाड और घाटकोपर में आग लगने से हड़कंप, कोई हताहत नहीं

मुंबई, 20 जनवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र के मुंबई शहर के मलाड और घाटकोपर में मंगलवार को दो जगह आग लगने से हड़कंप मच गया। इन घटनाओं में फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है, दोनों घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ है।

मुंबई नगर निगम के प्रवक्ता ने बताया कि आज सुबह करीब में एक पुल के पास बोरीवली जाने वाली निजी बस के स्लीपर कोच बस में आग लग गई थी। इसके बाद बस चालक और वाहक ने तत्काल बस को सडक़ के किनारे खड़ा कर दिया और बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आग बुझा दिया। मौके पर कुलिंग का काम जारी है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

इसी तरह आज सुबह घाटकोपर वेस्ट में महेंद्र अस्पताल के पास नारायण नगर में एक बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग लग गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही बिल्डिंग के निवासियों ने तत्काल बिल्डिंग खाली करवा दिया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन तीसरी मंजिल पर स्थित घरों में सारा सामान जल कर खाक हो गया है। घाटकोपर पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव