सिलीगुड़ी, 06 जनवरी (हि.स.)। फूलबाड़ी के चूनाभाटी इलाके में लापता व्यक्ति का फंदे से झूलता शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान मोहम्मद खादेम (56) के रूप में हुई है। मृतक डाबग्राम–फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत फूलबाड़ी नंबर दो ग्राम पंचायत के चूनाभाटी इलाके के निवासी थे। मोहम्मद खादेम पेशे से टैक्सी चालक थे।
सोमवार रात से ही मोहम्मद खादेम लापता थे। पूरी रात खोजबीन के बाद मंगलवार मंगलवार सुबह घर के पास एक पेड़ से उनका झूलता हुआ शव बरामद किया गया। घटना से चूनाभाटी इलाके में शोक का माहौल है। घटना की सूचना मिलने पर एनजेपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



