विधायक अग्निमित्र पाल ने प्रसिद्ध फुटबॉलर मेसी से क्षमा मांगी

आसनसोल, 13 दिसंबर (हि. स.)।

आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्र पाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर लाइव आकर पश्चिम बंगाल की जनता की ओर से विश्व के प्रख्यात फुटबॉल प्लेयर मेसी से क्षमा मांगी।

उन्होंने कहा कि युवा कीड़ा मैदान में विश्व के प्रसिद्ध फुटबॉल प्लेयर मेसी को लाया गया था। लेकिन सुरक्षा इंतजाम इतने खराब थे कि क्राउड कंट्रोल करना मुश्किल हो गया। अंततः कोलकाता के स्टेडियम में जो हुआ वह पूरी दुनिया में बदनामी का कारण बन चुका है। पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिर एक बार यह साबित कर दिया कि कि उनकी पुलिस पूरी तरह से व्यर्थ है। राज्य के क्रीडा मंत्री और विश्वास खुद सेल्फी लेने में इतने मग्न हो गए थे कि उन्हें मेसी के फैंस का ख्याल ही नहीं रहा। मेसी के एक झलक पाने के लिए फैंस उग्र हो गई और मैदान में अराजक की स्थिति उत्पन्न हो गई। कोलकाता पुलिस भी फुटबॉल प्रेमियों के इस भीड़ को संभालने में पूरी तरह से असफल रही इसे या साबित होता है कि पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार सुरक्षा के मामले में पूरी तरह से असफल है। स्थिति इतनी अधिक बिगड़ गई कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काफिले को भी वापस लौटना पड़ा। आज वैश्विक मंच पर भारत की बदनामी की हुई है इसके लिए वह पश्चिम बंगाल की जनता की ओर से विश्व के प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी मासी से क्षमा मांगती हैं। उन्होंने कहा कि हो सके तो पश्चिम बंगाल की जनता को हो माफ कर दे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा