जींद : डिप्टी स्पीकर ने अहिरका में चौपाल का किया शिलान्यास

जींद, 25 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने अहिरका गांव में गुरूवार को नई चौपाल के निर्माण कार्य की नींव रख शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने इस विकास कार्य के लिए 31 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की। शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। गांवों में आधारभूत सुविधाओं को और सुदृढ़ करने के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नही है बल्कि विकास कार्यों को तेजी से धरातल पर उतारना सरकार का मुख्य उद्देश्य है।

उन्होंने जानकारी दी कि गांव में शीघ्र ही एक आधुनिक लाइब्रेरी तथा बास्केटबॉल ग्राउंड की स्थापना की जाएगी। जिससे बच्चों और युवाओं को शिक्षा व खेल के क्षेत्र में आगे बढऩे के बेहतर अवसर मिल सकेंगे। उन्होंने कहा कि अहिरका गांव में विकास कार्यों के लिए पहले भी करोड़ों रूपये की धन राशि दी गई है। फिर भी पैसे के अभाव में गांव को पीछे नहीं रहने दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि शिक्षा और खेल युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की नींव हैं और सरकार इन दोनों क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हरियाणा सरकार शिक्षा एवं खेलों के क्षेत्र में निरंतर ठोस और दूरदर्शी कदम उठाकर प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का कार्य कर रही है। सरकार का स्पष्ट मानना है कि शिक्षित और खेलों में दक्ष युवा ही प्रदेश व देश के उज्ज्वल भविष्य की नींव होते हैं। सरकार खिलाडिय़ों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं, प्रशिक्षण, खेल उपकरण और नगद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया जा रहा है।

सरकार का यह संकल्प है कि आने वाले समय में शिक्षा और खेलों के क्षेत्र में और अधिक संसाधन उपलब्ध करा कर युवाओं को सशक्त बनाया जाएगा ताकि हरियाणा ज्ञान और खेल शक्ति के रूप में अपनी अलग पहचान बना सके। इस अवसर पर जींद ब्लॉक के खंड विकास व पंचायत अधिकारी सुरेंद्र खत्री, गांव के सरपंच मंदीप पूनिया, रामसिंह, बीरसिंह, बलजोर, रामकिशन, राजेंद्र, जयवीर समेत पंचायत प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा