सिलीगुड़ी, 10 जनवरी (हि.स)। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 41वीं बटालियन रनिडांगा की ‘सी’ कंपनी ने मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध बड़ी सफलता प्राप्त की है। शुक्रवार रात को कंपनी कमांडर को मिली खुफिया इनपुट के आधार पर एक विशेष क्यूआरटी (क्विक रिस्पॉन्स टीम) ने अभियान चलाकर 186 ग्राम संदिग्ध मार्फीन के साथ दो तस्करों को पकड़ा है। पकड़े गए लोगों की पहचान अकबर अंसारी (32) और शरीफ अंसारी (35) के रूप में हुई है। दोनों सिलीगुड़ी महकमा के खोरीबाड़ी इलाके के निवासी हैं। बरामद संदिग्ध मार्फीन एवं पकड़े गए दोनों तस्करों को आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु थाना खोरीबाड़ी थाने को सौंप दिया गया है। पुलिस सूत्रों के तस्करों को आज अदलात में पेश किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



