पर्वतारोहण रोहण संस्थान पिरडी में देश के 1000 एनएसएस छात्रों को दिया साहसिक प्रशिक्षण
- Admin Admin
- Dec 30, 2025
कुल्लू, 30 दिसंबर (हि.स.)। अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण राफ्टिंग केंद्र पिरडी कुल्लू में राष्ट्रीय साहसिक शिविर में अभी तक इस वर्ष 1000 एनएसएस छात्रों को प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा स्थानीय राफ्टिंग गाईड्स भी तैयार किए गए हैं। यह बात डीसी कुल्लू एस तोरुल रवीश ने पर्वतारोहण संस्थान के राफ्टिंग केंद्र पिरडी में कही।
उन्होंने यहां आज इस वर्ष के अंतिम साहसिक कैंप का समापन्न किया। इससे पहले डीसी कुल्लू का राफ्टिंग केंद्र के प्रभारी गिमनर सिंह व अन्य ने उनका। यहां पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर चार राज्यों से आए 34 एनएसएस छात्रों व प्रोजेक्ट अधिकारियों को इस शिविर की गतिविधियों में भाग लेने के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर देश के चार राज्यों तेलंगाना, केरला, चंडीगढ़ व पंजाब से आए छात्रों ने डीसी के समक्ष अपना इस शिविर का अनुभव बताया और यहां की हुई ट्रेनिग के दौरान हुए सांस्कृतिक आदान-प्रदान की बातें सांझा की।
इस अवसर पर डीसी ने कहा कि अटल विहारी पर्वतारोहण संस्थान देश के सभी राज्यों के पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन गतिविधियों की ट्रेनिंग देता है। इसके अलावा साहसिक गतिविधियों की ट्रेनिंग के अलावा एनएसएस के छात्रों को भी प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि जो आप यहां से जो सीख कर जा रहे हैं वह देश के लिए काम आएगा।
इस अवसर पर प्रभारी गिमनर सिंह ने कहा कि यहां पर चार राज्यों के छात्रों ने 10 दिनों तक प्रशिक्षण लिया है जिसमें राफ्टिंग, रैपलिंग, जमारिंग, ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग, रोक क्लाइमिंग आदि का प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा सांस्कृतिक आदान-प्रदान करवाया गया और प्रमुख स्थानों की सैर भी करवाई गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह



