राज्य सभा सांसद सिकंदर कुमार पहुंचे नाहन  व पोंटा गुरुद्वारे, नवाया शीश 

नाहन, 26 दिसंबर (हि.स.)। सांसद सिकंदर कुमार शुक्रवार को वीर बालक दिवस पर सिरमौर जिला पहुंचे और गुरु नगरी पोंटा साहेब व शाम को नाहन के दशमेश गुरुद्वारा साहेब में माथा टेका और वीर बाल दिवस पर बच्चों को गुरु गोबिंद सिंह जी के साहेबजादों के बलिदान बारे जानकारी दी और इस अवसर पर बच्चों को सम्मानित भी किया। नाहन पहुंचने पर सांसद सिकंदर कुमार का पार्टी कार्यकर्ताओं व् गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने स्वागत किया।

सांसद सिकंदर कुमार ने कहा कि वीर बाल दिवस हर वर्ष 26 दिसंबर को मनाया जाता है, जो सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के अद्वितीय बलिदान को नमन करने का दिन है।

उन्होंने विशेष रूप से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 जनवरी 2022 को गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाने की ऐतिहासिक घोषणा कर साहिबजादों के बलिदान को राष्ट्रीय और वैश्विक पहचान दिलाई। उन्होंने कहा कि इस तरह का बलिदान विश्व के किसी इतिहास में नहीं मिलता।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर