मुरादाबाद में रूके बिहार के तेजस्वी यादव, लिया मुरादाबादी बिरयानी का आनंद
- Admin Admin
- Jan 08, 2026
मुरादाबाद, 08 दिसम्बर (हि.स.)। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव उत्तराखंड के नैनीताल से दिल्ली के सफर के दौरान गुरूवार को मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र में रुके। यहां उन्होंने हाईवे किनारे स्थित प्रसिद्ध होटल में रुककर मुरादाबादी बिरयानी का आनंद लिया।
तेजस्वी यादव ने बिना किसी ताम झाम के दुकान के अंदर जाकर लोगों के साथ बैठकर बात भी की। उन्होंने दुकान में काम कर रहे कारीगरों से भी बातचीत की। खास बात यह रही कि वहां काम करने वाले कई कारीगर बिहार के रहने वाले थे। तेजस्वी ने उनसे उनके हाल-चाल पूछे और काम-काज से जुड़ी जानकारी ली। जैसे ही लोगों को सूचना मिली कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री पास की दुकान पर मौजूद हैं। वहां भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों में तेजस्वी यादव के साथ सेल्फी लेने की होड़ दिखाई दी। स्थिति को देखते हुए पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और सुरक्षा व्यवस्था संभाली।
इस दौरान अहमद पठान, अर्श अंसारी, एजाजुल चौधरी, इरफान अंसारी, रईसुछदीन, सरजात हुसैन मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल



