मुरादाबाद जनपद में नए मतदाता बनने के लिए 52,000 लोगों ने भरे फॉर्म
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
मुरादाबाद, 14 जनवरी (हि.स.)। नए मतदाता बनने के लिए जिले के लगभग 52,000 लोगों ने फार्म भरे हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर जिलाधिकारी प्रशासन के अनुसार नए मतदाताओं को मैपिंग कराना और घोषणा पत्र पूरा भरना जरूरी होगा। जिले के कुछ लोगों ने 28 अक्टूबर 2025 के पहले नया मतदाता बनने के लिए फार्म-6 भरे थे लेकिन घोषणा पत्र नहीं भरा था। ऐसे में लोगों को फिर घोषणा पत्र भरना जरूरी होगा। नए मतदाता के लिए जन्मतिथि प्रमाण पत्र लगाना है। सिर्फ आधार कार्ड से काम नहीं चलेगा। नए मतदाता खुद या बीएलओ के माध्यम से मैपिंग कराएंगे। अपने पिता या दादा का नाम मतदाता सूची में ढूढ़ेंगे। यदि नहीं मिलता है तो बीएलओ की सहायता लेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर जिलाधिकारी प्रशासन संगीता गौतम ने पुष्ट किया है कि अभी तक जिले में करीब 52,000 लोगों ने फार्म भरे हैं। इनमें महानगर के नगर निगम क्षेत्र के लगभग 22500 मतदाता शामिल हैं।
जिले के 1.96 लाख लोगों को नहीं भेजा गया नोटिस: जिला प्रशासन ने नो मैपिंग के मामले में मतदाताओं से संपर्क करने और नोटिस तामील कराने के लिए बीएलओ को ट्रेनिंग दी थी। बीएलओ को अपने अपने बूथ के 1.96 लाख मतदाताओं को नोटिस तामील कराना था। प्रदेश मुख्यालय से अभी नोटिस जारी करने के लिए स्वीकृति नहीं मिली।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल



