मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर किलेबंदी टिकट चेकिंग अभियान में वसूले 1,10,230
- Admin Admin
- Jan 07, 2026
मुरादाबाद, 07 जनवरी (हि.स.)। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर बुधवार को किलेबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। सीआईटी भावेश शर्मा एवं सीआईटी विजयंत शर्मा के नेतृत्व में 19 टिकट चेकिंग स्टाफ ने 04 रेलवे सुरक्षा बल के सहयोग से मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर 25 रेलगाड़ियों को चेक किया। सभी तरह के कुल 231 केस द्वारा कुल ₹ 1,10,230/- मात्र का रेल राजस्व अर्जित किया गया।
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता के निर्देशन में बुधवार को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर किलेबंदी टिकट चेकिंग अभियान संचालित किया गया। सीआईटी भावेश शर्मा एवं सीआईटी विजयंत शर्मा के नेतृत्व में 19 टिकट चेकिंग स्टाफ ने 04 रेलवे सुरक्षा बल के सहयोग से मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर किलेबंदी टिकट चेकिंग अभियान के अंतर्गत गाड़ी 65305, 14315, 12357, 14649, 22490, 14321, 15715, 22454, 64566, 65304, 54396, 54391, 13152, 15098, 14229, 55302, 22543, 54308, 15909, 12204, 55301, 15015, 15211, 12392 एवं गाड़ी 14011 सहित कुल 25 गाड़ियों को चैक किया गया। अभियान के दौरान बिना टिकट यात्रा के 97 केस द्वारा ₹48,370, अनियमित यात्रा के 132 केस द्वारा ₹ 61,460 , गंदगी फैलाने का 02 केस द्वारा ₹400 सहित सभी तरह के कुल 231 केस द्वारा कुल ₹ 1,10,230 रुपये मात्र का रेल राजस्व अर्जित किया गया।
इसके अतिरिक्त गाड़ी संख्या 15623 के कोच एस -2 से 30 कार्टन ( प्रत्येक कार्टन में 12 पानी बोतल ) अवैध पानी की बोतलें भी प्राप्त की गयीI पानी बोतल के कार्टन बरामद करते समय मौके पर कोई वेन्डर नहीं मिला।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल



