नालंदा जिले में बच्चों की आपसी विवाद में किशोर की हत्या

नालंदा, बिहारशरीफ 19 दिसंबर (हि.स.)। जिले में हरनौत थाना क्षेत्र के सिरचंदपुर गांव में बच्चों के आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक किशोर की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान सिरचंदपुर गांव निवासी मोहम्मद मिराज के 13वर्षीय पुत्र मो हम्मद दिलशाद के रूप में की गई है।

मामले की जानकारी देते हुए मृतक के चाचा मोहम्मद रियाज ने बताया कि गुरुवार की रात बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। इसी दौरान दिलशाद बीच-बचाव करने के लिए वहां पहुंचा आरोप है कि उसी समय पड़ोसी पक्ष के लोगों ने लाठी -डंडे से दिलशाद के साथ मारपीट कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल दिलशाद को इलाज के लिए शुक्रवार को कल्याण बीघा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार शुरू किया वहीं इलाज के दौरान किशोर की हालत बिगड़ती चली गई और उसकी मौत हो गई।

किशोर की मौत की सूचना मिलते ही हरनौत थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया है पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे