कैथल:सूटकेस में मृत मिली महिला की नहीं हुई शिनाख्त

मृतका के सूटों पर लिखा असंध के टेलर का नाम

कैथल, 31 दिसंबर (हि.स.)। कैथल में सूटकेस में मिला महिला के शव की दूसरे दिन भी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस की टीमें लगातार शव की शिनाख्त और हत्यारों तक पहुंचने के लिए जांच में जुटी हुई हैं। पुलिस ने बुधवार को सिल्लाखेड़ा निवासी किसान गुरपेज सिंह की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या और शव को खुर्दबुर्द करने का मामला दर्ज किया गया है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला के गले पर निशान मिले हैं, जिससे अंदाजा लगाया गया है कि हत्या गला दबाकर की गई है। महिला के शव सूटकेस में छालने के लिए उसकी हड्डियाें ताे ताेड़ा गया। पुलिस के अनुसार सूटकेस नया खरीदा गया था। पुलिस को शव के पास ही एक बैग मिला है, जिसमें दो लेडीज सूट रखे हुए थे। इन सूटों के रैपर पर करनाल के असंध क्षेत्र की एक दुकान का पता लिखा है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ये सूट असंध के किस टेलर से सिलवाए गए हैं और किसने खरीदे थे। यही सुराग फिलहाल शव की पहचान के लिए सबसे अहम माना जा रहा है। इसके अलावा मृतका की कलाई पर बने टैटू को भी पहचान का महत्वपूर्ण आधार माना जा रहा है।

पुलिस का अनुमान है कि सूटकेस में पानी भरने के कारण शव फूल गया, जिससे चेन खुल गई और शव का हिस्सा बाहर आ गया। तभी इस सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ। पुलिस के अनुसार हत्या करीब दो दिन पहले की गई है। शव के गले पर निशान और नाक से खून के धब्बे मिले हैं, जिससे गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका मजबूत हुई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। गुरुवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। सिटी थाना एसएचओ गीता ने बताया कि पुलिस हत्या के एंगल से ही जांच कर रही है और शिनाख्त के लिए हर संभावित सुराग पर काम किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज अत्रे