धमतरी : चाकू मारकर युवक की हत्या करने वाले नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार

धमतरी, 10 दिसंबर (हि.स.)। घर के पास गाली-गलौज करने से मना करने पर एक नाबालिग समेत कई युवकों ने मिलकर एक युवक की चाकू व लोहे के पाइप से मारकर उनकी दर्दनाक हत्या कर दी। घटना में संलिप्त नाबालिग समेत तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त औजार व वाहन को जब्त कर कार्रवाई की है। जबकि घटना को अंजाम देने वाले कई फरार युवकों को पुलिस ढूंढ रही है।

कुरूद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सात दिसंबर की रात करीब 10 बजे ग्राम सेमरा-बी के तालाब किनारे दोनर निवासी चंद्रशेखर साहू, झन्नु ध्रुव, एक नाबालिग लड़का समेत कई अन्य युवक चाकू, कट्टा, लोहे की पाइप समेत अन्य हथियार लेकर गाली-गलौज कर रहा था। घर के पास गाली-गलौज करने पर अपने मौसी के घर काम करने आए रोहित कुमार नाग 23 वर्ष ने जब मना किया, तो सभी आरोपितों ने उन्हें जान से मारने की नीयत से चाकू, लोहे की पाइप व अन्य हथियार से उन पर ही ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपितों ने रोहित नाग के स्वजनाें को कट्टा दिखाकर धमकाते हुए फरार हो गए। स्वजन रोहित को गंभीर हालत में उपचार के लिए धमतरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया, जहां उनकी मौत हो गई। हत्या की खबर के बाद कुरूद पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करके आरोपितों को ढूंढने में जुट गई। कुरूद पुलिस ने आरोपितों की पहचान करने के बाद घटना के मुख्य आरोपित चंद्रशेखर उर्फ जानी साहू 25 वर्ष ग्राम दोनर और झन्नु ध्रुव 24 वर्ष को गिरफ्तार किया। साथ ही घटना में शामिल अन्य युवक फरार है, जिन्हें पुलिस ढूंढ रही है। गिरफ्तार आरोपितों ने पुलिस को बताया कि रोहित कुमार नाग को सभी ने मिलकर चाकू व अन्य हथियार से मारकर उनकी हत्या की है। साथ ही बीच बचाव करने पहुंचे मृतक के स्वजन को भी एयर पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने आरोपितों के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू, लोहे की पाइप समेत अन्य हथियार को जब्त कर लिया है। वहीं फरार आरोपितों को ढूंढने में पुलिस जुट गई है। विधि से संघर्षरत बालक की सामाजिक पृष्ठभूमि रिपोर्ट तैयार कर उसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है। पुलिस ने मुख्य आरोपित चंद्रशेखर साहू और झन्नु ध्रुव को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा