कैथल : तूड़ी के कमरे में रस्सी से लटका मिला व्यक्ति का शव

कैथल, 19 जनवरी (हि.स.)। गांव धनौरी में एक 53 वर्षीय व्यक्ति सत्ता का शव तूड़ी वाले कमरे में लटका मिला। मृतक जींद जिले के गांव कोयल का रहने वाला था और धनौरी निवासी संजय के यहां खेत और पशुओं की देखभाल का काम करता था। इस संबंध में मृतक की पत्नी बिमल की शिकायत पर सदर थाना में संजय और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। परिजनों ने इस मामले में एससी-एसटी एक्ट लगाने की मांग भी की है। अस्पताल में परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। करीब तीन घंटे तक धरना चला। पुलिस द्वारा जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया।

मृतक की पत्नी बिमल की शिकायत में बताया गया कि उनके चार बच्चे हैं—तीन बेटियां और एक बेटा। दो बड़ी बेटियों की शादी हो चुकी है। परिवार में अकेले कमाने वाले सत्ता करीब दो साल से संजय के यहां मजदूरी कर रहा था। 18 जनवरी को उसकी तबीयत खराब थी, इस कारण वह काम पर नहीं गया था। एक दिन पहले खेत के काम को लेकर संजय और सत्ता के बीच कहासुनी भी हुई थी। इसके बाद संजय स्कूटी पर सत्ता को अपने साथ ले गया और धमकी दी कि पैसे दिए हुए हैं, काम तो करना ही पड़ेगा। पत्नी ने जब पूछा कि सत्ता को कब वापस छोड़ोगे, तो संजय ने कहा था कि अब वह वापस नहीं आएगा। शिकायत के अनुसार शाम करीब साढ़े चार बजे संजय ने फोन कर बताया कि सत्ता की मौत हो गई है। इसके बाद वह परिवार के साथ तुरंत संजय के घर पहुंची, जहां तूड़ी वाले कमरे में सत्ता का शव रस्सी से लटका मिला। आरोप है कि संजय ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उसकी हत्या की और शव को फंदे पर लटका दिया। मौके पर पुलिस को भी बुलाया गया। उसकी पत्नी का आरोप है कि उसके पति की हत्या कर शव को फंदे पर लटकाया गया है।

डीएसपी बीरभान ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक की पत्नी की शिकायत पर संजय सहित एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहन जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज अत्रे