शुद्धता और मानक अनुसार हो गन्ना तौल : डीएम

चीनी मिल के अंदर का निरीक्षणतौलाई के लिए आए किसानों से संवाद करते जाते हुए

सीतापुर, 7 दिसंबर (हि.स.)। गन्ना सीजन को देखते हुए जिलाधिकारी का जनपद की सभी चीनी मिलों में पहुंचने का ताबड़तोड़ अभियान जारी है, जानकारी हो कि मौजूदा समय में गन्ना किसान बैलगाड़ी एवं ट्रैक्टर ट्रालियों से गन्ना बेचने के लिए मिल की ओर रवाना हो रहे हैं। चीनी मिल के बाहर पहुंचकर जिलाधिकारी किसानों से भी संवाद कर रहे हैं ।

जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर ने रविवार शाम किसान सहकारी समिति चीनी मिल महमूदाबाद का भी आकस्मिक निरीक्षण किया और मिल की समग्र व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य प्रक्रिया, मशीनरी की कार्यक्षमता, सुरक्षा मानकों तथा उत्पादन की गुणवत्ता के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

डीएम ने मिल परिसर में मौजूद किसानों से बातचीत कर गन्ना पर्ची वितरण की स्थिति जानी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि “गन्ना तौल पूरी शुद्धता और मानकों के अनुसार हो, किसी भी किसान को असुविधा न हो।” साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि तौल केंद्रों पर आने वाले किसानों को सभी मूलभूत सुविधाएं—बैठने की व्यवस्था, पेयजल और आवश्यक सहयोग—समय पर उपलब्ध कराया जाए।

जिलाधिकारी ने मिल प्रशासन को हिदायत दी कि गन्ना तौल में पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान जिला गन्ना अधिकारी रत्नेश्वर त्रिपाठी सहित मिल प्रबंधन के अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma