शिकायत के 24 घंटे के भीतर ही प्राथमिक विद्यालय लिस्ट्राबाद में शिक्षिका तैनात

देहरादून, 4 दिसंबर (हि.स.)। ग्राम इठारना में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में ग्राम प्रधान लिस्ट्राबाद ग्रांट की शिकायत का संज्ञान

लेकर जिलाधिकारी ने 24 घंटे के भीतर राजकीय प्राथमिक विद्यालय लिस्ट्राबाद में शिक्षिका की तैनाती कर दी गई है। इसके बाबत जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर दिए हैं।

विकासखण्ड डोईवाला के ग्राम प्रधान ने अवगत कराया कि रा.प्रा.वि. लिस्ट्राबाद में 34 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, किन्तु उक्त विद्यालय में एक ही अध्यापिका कार्यरत हैं,जिससे छात्र-छात्राओं का पठन पाठन में सुचारू रूप से नहीं चल पा रहा है। उन्होंने विद्यालय में एक और अध्यापक की व्यवस्था करने का अनुरोध किया।

शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को विद्यालय में शिक्षक तैनात करने के निर्देश दिए। जिसके क्रम में विद्यालय में एक अन्य शिक्षक की तैनाती कर दी गई है। शिक्षा विभाग ने उप शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड डोईवाला द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रस्ताव के आधार पर औवन्धिक सहायक अध्यापक को तत्काल विद्यालय लिस्ट्राबाद में कार्ययोजित कर दिया गया है । उप शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड डोईवाला को आदेश का अनुपालन करना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल