मंत्री विज की कार को टक्कर मारी:काले रंग की गाड़ी लेकर काफिले में घुसा, ड्राइवर हरियाणा पुलिस का कर्मचारी निकला
- Admin Admin
- Dec 14, 2025
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। रविवार को अंबाला में एक काले रंग की गाड़ी ने काफिले में घुसकर विज की गाड़ी को सीधी टक्कर मार दी, जिसमें विज बाल-बाल बच गए। हादसे के तुरंत बाद विज की सुरक्षा में तैनात कमांडो उतरे और ड्राइवर को पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि ड्राइवर हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) का कर्मचारी है। मंत्री अनिल विज को वॉल्वो S90 गाड़ी मिली हुई है। हादसे के वक्त वह किस गाड़ी में सवार थे, अभी इसका पता नहीं चल पाया है। पड़ाव पुलिस ने शिकायत के आधार पर ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हादसे के बाद काफिला रुका यह घटना पड़ाव क्षेत्र में उस समय हुई, जब मंत्री अनिल विज का सुरक्षा काफिला आगे और पीछे एस्कॉर्ट वाहनों के साथ गुजर रहा था। इसी दौरान एक काले रंग की गाड़ी ने अचानक सुरक्षा व्यवस्था को तोड़ा और बिना रुके सीधे मंत्री की कार से जा टकराई। टक्कर के बाद काफिले को तुरंत रोक दिया गया। कमांडो ने गाड़ी को घेरा राहत की बात यह रही कि मंत्री अनिल विज को किसी तरह की चोट नहीं आई। वह पूरी तरह सुरक्षित हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए काफिले में मौजूद पुलिसकर्मी और कमांडो तुरंत अलर्ट हो गए। उन्होंने गाड़ी को चारों ओर से घेर लिया और ड्राइवर को काबू में ले लिया। SHO बोले- मामला दर्ज किया पड़ाव थाने के SHO धर्मवीर ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस यह जांच कर रही है कि सुरक्षा काफिले के बीच गाड़ी किस वजह से घुसी। यह लापरवाही थी या किसी अन्य कारण से यह हादसा हुआ। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 7 जनवरी 2023 को भी हुआ था हादसा इससे पहले 7 जनवरी 2023 को बहादुरगढ़ में कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे पर मंत्री अनिल विज के काफिले में चल रही एस्कॉर्ट गाड़ी को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसकी वजह से एस्कॉर्ट गाड़ी अनियंत्रित होकर आगे चल रही मंत्री विज की गाड़ी से टकरा गई। हादसे में किसी को चोट नहीं आई। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब विज रोहतक से गुरुग्राम जा रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में ले लिया।



