हरियाणा रोडवेज के कंडक्टर-ड्राइवर ने छात्र को पीटा, VIDEO:दिल्ली से एग्जाम देकर लौट रहा था, भिवानी में लोहे की रॉड से हमला; दोनों सस्पेंड

हरियाणा के भिवानी में रोडवेज बस के कंडक्टर और ड्राइवर ने छात्र को लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा। छात्र दिल्ली से एग्जाम देकर लौट रहा था। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बस कंडक्टर और ड्राइवर उसे पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। छात्र बचने के लिए दौड़ भी रहा है, लेकिन दोनों उसे भगा भगा कर पीट रहे है। कुछ लोग उन्हें रोकने का प्रयास भी करते है, लेकिन दोनों छात्र को पीटते रहते है। इस पिटाई से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भी भर्ती करवाना पड़ा। उधर, मामला सामने आने के बाद रोडवेज जीएम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी ड्राइवर और कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया है। वहीं, पीड़ित छात्र के परिजन मामले में पुलिस को शिकायत देने की तैयारी कर रहे है। यहां सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला... दिल्ली से एमए कर रहा है युवक भिवानी के गांव कुड़ल निवासी पीड़ित छात्र आशीष ने बताया कि वह दिल्ली की इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) से एमए की पढ़ाई कर रहा है। वह दिल्ली से पेपर देकर अपने गांव लौट रहा था। वह अपने साथ स्टडी टेबल लिए हुए था। उसने भिवानी डिपो की एसी बस में अपने गांव आने के लिए रोहतक से सवार होना चाहा, लेकिन रोडवेज कर्मचारियों ने उसे नहीं बैठाया। स्टडी टेबल लेकर चढ़ने पर हुआ विवाद छात्र आशीष ने बताया कि एसी बस के ड्राइवर ने उसे यह कहकर बस से उतार दिया कि स्टडी टेबल नहीं लाने देंगे। उसने कंडक्टर सचिन से कहा कि टेबल कहां छोड़ दूं। उसने स्टडी टेबल की अलग से टिकट लेने के लिए भी कहा था, लेकिन कंडक्टर नहीं माना। इस पर कंडक्टर उससे बहस करने लगा। विवाद बढ़ने पर एसी बस में नहीं बैठा और दूसरे वाहन में बैठकर रोहतक रोड स्थित बाईपास चौक पर उतर गया। बाईपास चौक पर फिर से हुई बहस छात्र आशीष ने बताया कि रोहतक रोड स्थित बाईपास चौक पर अपने गांव जाने के लिए वाहन का इंतजार करने लगा। इसी दौरान भिवानी डिपो की वही ऐसी बस आ गई, जिसके कंडक्टर से उसका विवाद हुआ था। यह बस लोहारू की तरफ जा रही थी। इसके बाद वह उसी रोडवेज की एसी बस में बैठने लगा। मगर, एक बार फिर रोडवेज के कंडक्टर ने उसे बैठने से मना कर दिया। लोहे की रॉड से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा छात्र के मुताबिक, रोडवेज कर्मचारियों ने उससे बदतमीजी करने लगे और गाली-गलौज भी की। इसके बाद उसे बस से नीचे उतार दिया। यहीं नहीं, उसको लोहे की रॉड से मारना शुरू कर दिया। उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। कुछ लोगों ने दोनों को रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन वे पिटाई करते रहे। इस पिटाई से वह घायल हो गया। पिटाई से गंभीर चोटें आईं, अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा छात्र आशीष ने बताया कि लोहे की रॉड से हमले में उसे गंभीर चोटें आई है। ड्राइवर-कंडक्टर उसकी पिटाई करने के बाद बस लेकर वहां से चले गए। इसके बाद उसने परिजनों को कॉल कर मामले की जानकारी दी। परिजन मौके पर पहुंचे और घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही इसकी शिकायत भी पुलिस को दी। रोडवेज जीएम ने दोनों कर्मचारी सस्पेंड किए उधर, छात्र की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद रोडवेज के जीएम ने आचरण नियम-2016 के उल्लंघन करने पर तत्काल प्रभाव से कंडक्टर सचिन और ड्राइवर कुलदीप को सस्पेंड कर दिया। साथ ही लिखा कि 11 दिसंबर को सवारी के साथ दुर्व्यवहार और यात्री से मारपीट करने पर यह कार्रवाई की गई है। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। उन्हें प्रतिदिन और नियमित रूप से एसएस भिवानी में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी।