हरियाणा मंत्री ने BJP जिलाध्यक्ष को सबके सामने डांटा:कृष्णपाल बोले-आप चुप बैठिए, मीटिंग मैं ले रहा हूं या आप; हाथ से चेहरा छिपाते नजर आए

हरियाणा के पलवल में सोमवार को लघु सचिवालय में दिशा की मीटिंग के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला जमकर लताड़ लगाई। मंत्री ने मीटिंग में जिला अध्यक्ष को यहां तक बोल दिया कि बैठक मैं ले रहा हूं, आप नहीं ले रहे, इसलिए आप मत बोलिए। इसके बाद जिला अध्यक्ष हाथ से अपना चेहरा छिपाते रहे। मंत्री का अध्यक्ष को लताड़ लगाने का वीडियो सामने आया है। दरअसल, पलवल के लघु सचिवालय में हर महीने होने वाली दिशा की बैठक चल रही थी। बैठक में नगर परिषद में हो रहे घोटालों और बार-बार शॉर्ट टर्म के री-टेंडर किए जाने को लेकर मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की परिषद के डीएमसी और दूसरे अधिकारियों के साथ नौक-झोंक हो रही थी। गुर्जर ने नगर परिषद की डीएमसी को कहा कि शार्ट टर्म टेंडर में कर्मचारी कितने है, इसकी जानकारी दिजिए। इसी दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला बीच में कूद पड़े। उन्होंने कहा अधिकारियों का पक्ष लेते हुए कहा कि कोई नहीं आप जानकारी निकलवा लिजिए। यहां पढ़िए दोनों के बीच क्या-क्या बात हुई... मंत्री - DMC मनीषा शर्मा नगर परिषद के शार्ट टेंडर में कितने कर्मचारी है, उनकी जानकारी दिजिए। DMC- सर वो फाइल में है सारा रिकार्ड, निकालकर देते है। जिला अध्यक्ष - कोई नहीं आप निकाल लीजिए। मंत्री - जिला अध्यक्ष के कंधे पर हाथ मारते हुए गुस्से में बोले, रुको ना, आप चुप बैठो, मुझे बोलने दो, बड़े आए निकलवाने वाले। जिला अध्यक्ष- चेहरे को हाथ से छिपाने की कोशिश करते हुए बोले- हां जी। मंत्री- मुझे बोलने दो भाई, रुकिए आप, ठीक है ना, मीटिंग मैं ले रहा हूं, आप नहीं ले रहे हो। जिला अध्यक्ष- हां जी हां, आप ही ले रहे हैं। क्या है शार्ट टर्म टेंडर, जिसे लेकर नोकझोंक हुई शार्ट टर्म टेंडर तीन महीने की अवधि के लिए लगाया जाता है। पलवल नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा पूरे एक साल का टेंडर ना लगाकर, बार-बार शार्ट टर्म टेंडर के लिए अप्लाई किया जा रहा था। इस टेंडर पर ढाई करोड़ का ठेका साफ-सफाई कराने के लिए ठेकेदार को दिया गया था। नगर परिषद के चेयरमैन डॉ यशपाल ने कहा कि टेंडर में 121 कर्मचारी दिखाए गए, लेकिन हकीकत में केवल 91 कर्मचारी ही मिले है। वो भी केवल, रजिस्टर में उनकी एंट्री मिली है। इसी को लेकर मंत्री गुर्जर गुस्सा हो रहे थे। मंत्री बोले- जनता के पैसे को नही लूटने दिया जाएगा मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि जनता के पैसे को इस तरह से लूटने नही दिया जाएगा। शार्ट टर्म के टेंडर लगाकर नगर परिषद में कमीशनखोरी का खेल चल रहा है। ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए शार्ट टर्म टेंडर किए जा रहे है। DMC से मांगा अवैध रूप से निकाली राशि का ब्योरा अधिकारियों की संतोषजनक जवाब न देने पर केंद्रीय राज्यमंत्री और अधिक सख्त हो गए। उन्होंने जिला DMC से अवैध रूप से निकाली गई राशि का ब्योरा मांगा, जिसका कोई जवाब नहीं मिल पाया। साथ ही, उन्होंने कार्यरत और भर्ती किए गए कर्मचारियों की संख्या के अंतर को लेकर भी अधिकारियों को फटकार लगाई। विजिलेंस जांच के आदेश दिए मंत्री ने नगर परिषद में किए गए और चल रहे कार्यों की विजिलेंस जांच के लिए आदेश दिए है। मंत्री मे अधिकारियों को हड़काते हुए कहा कि सभी की विजिलेंस जांच कराऊंगा। केवल हरियाणा में पलवल ऐसा जिला है, जहां साफ-सफाई का टेंडर उसकी असली राशि से ऊपर चला जाता है। ताकि पूरे साल शाट टर्म के टेंडर चलते रहे। मंत्री बोले मिल रही थी शिकायतें बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार में भ्रष्टाचार के लिए कोई स्थान नहीं है और काफी लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी जिसको लेकर अब विजिलेंस जांच के आदेश दिए है जो भी जांच में सामने आएगा उनपर कार्यवाही की जाएगी। खेल मंत्री के करीबी है जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला पलवल भाजपा के जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला खेल मंत्री गौरव गौतम के गुट से आते है। ऐसे में दिशा की बैठक में जैसे ही जिलाध्यक्ष ने अधिकारियों की तरफ थोड़ी सी ही दरियादिली दिखाई, वैसे ही मंत्री गुर्जर ने उनको खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया। 9 महीने पहले ही बैंसला को जिला का अध्यक्ष बनाया गया था। बता दें, केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और हरियाणा सरकार में खेल मंत्री गौरव गौतम के बीच लंबे समय से रिश्तों में खटास चल रही है। दोनों अक्सर मंच पर बिना नाम लिए एक-दूसरे के लिए कटाक्ष करते हुए नजर आते है।