हरियाणा में पंजाब की महिला ने किया सुसाइड:होटल मालिक पति की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारी; रंगदारी मामले में मिला था हथियार

हरियाणा के फतेहाबाद में होटल मालिक की पत्नी ने अपने पति की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। परिवार को कमरे से गोली चलने की आवाज सुनाई दी तो मौके पर पहुंचे। जहां महिला को खून से लथपथ पाया। अनन-फानन में परिवार ने महिला को अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। इधर, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सिलसिलेवार पढ़िए, पूरा मामला.. मायके पक्ष के बयान के बाद होगी आगे की कार्रवाई हरदीप कौर पंजाब के संगरूर की रहने वाली थी। पुलिस के अनुसार मायके पक्ष के पहुंचने और बयान दर्ज होने के बाद ही अगली कानूनी कार्रवाई की जाएगी। टोहाना सदर थाने के प्रभारी शादी राम ने बताया कि मामले की जांच जारी है।