गुरुग्राम में एयर होस्टेस की मौत:वीकेंड पर दोस्त के घर पार्टी की, सांस लेने में हुई दिक्कत; दिल्ली से आई थी

हरियाणा के गुरुग्राम में एयर होस्टेस की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह एअर इंडिया में कार्यरत थी। वीकेंड पर अपने फ्रेंड के घर पार्टी कर रही थी। अचानक उसे सांस लेने में प्राब्लम होने जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने एयर होस्टेस को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। सैंपल को जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि एयर होस्टेस मोहाली की रहने वाली थी। दोस्तों के साथ पार्टी की एयर होस्टेस सिमरन (25) शनिवार-रविवार की रात डीएलएफ फेस वन में दोस्त के घर आई थी। वहीं अपने अन्य दोस्तों के साथ पार्टी कर रही थी। देर रात तक दोस्तों के साथ पार्टी की। इसके बाद सुबह के समय उसे सांस लेने में परेशानी होने लगी। जिसके बाद उसके फ्रेंड उसे हॉस्पिटल ले गए। वहां इलाज के दौरान सिमरन की मौत हो गई। डीएलएफ फेस एक थाना पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगी। मृतक एयर होस्टेस सिमरन डडवाल मूल रूप से मोहाली की रहने वाली है। 2 साल से एयर इंडिया में काम करती थी सिमरन पिछले 2 साल से एअर इंडिया में काम करती थी। इससे पहले विस्तारा एअरलाइंस में काम कर चुकी थीं। पुलिस के मुताबिक फिलहाल सिमरन दिल्ली में रहती थीं। वह शनिवार रात गुरुग्राम के डीएलएफ फेस एक स्थित फ्लैट में किराए पर रहने वाली अपनी दोस्त नीतिका के घर आई थी। उत्तराखंड की रहने वाली नीतिका भी एयर होस्टेस है। रात में फ्लैट पर नीतिका के अन्य दोस्त भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने मिलकर रात में शराब पार्टी की। सुबह करीब 5 बजे सिमरन को सांस लेने में दिक्कत हुई। इस पर दोस्त उन्हें आर्टेमिस अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल ने पुलिस को सूचना दी अस्पताल की तरफ से पुलिस को मामले की सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस ने दोस्तों से पूछताछ की। गुरुग्राम पहुंचे सिमरन के परिवार पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी। डीएलएफ फेस एक थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।