गुरुग्राम में ड्रग तस्करी के इंटरनेशनल गैंग का सदस्य काबू:पाकिस्तान से मंगवा अमेरिका में करता है सप्लाई, पंजाब से गिरफ्तार किया

गुरुग्राम में पुलिस ने ड्रग तस्करी का इंटरनेशनल गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस इस गैंग के एक सदस्य को पंजाब से गिरफ्तार करके लाई है। इस पर 5 हजार रुपए का इनाम था। यह गैंग पाकिस्तान से ड्रग मंगवा कर इसे गुरुग्राम रूट से अमेरिका में भेजने का काम करता है। यह ड्रग अमेरिका में डोंकी रुट के माध्यम से गए लोगों के पास भेजा जा रहा था। गिरफ्तार आरोपी लखबीर सिंह (23 वर्ष, शिक्षा-8वीं) निवासी गांव कोट दाता, जिला तरनतारन (पंजाब) को तरनतारन से पकड़ा है। आरोपी के बैंक खाते में एक साल में 66 लाख रुपए का संदिग्ध लेन देन हुआ था। इस संबंध में पंजाब पुलिस के एंटी नारकोटिक्स विभाग और IB से भी जानकारी साझा की गई थी। ढाई साल पहले मामला सामने आया था क्राइम ब्रांच सेक्टर 40 के इंचार्ज ललित कुमार ने बताया कि आरोपी पार्सल के माध्यम से अमेरिका (USA) में अवैध मादक पदार्थ अफीम की तस्करी करने वाले संगठित गिरोह का एक सक्रिय सदस्य है। इस संबंध में 25 मई.2023 को पहली बार शिकायत की गई थी। जब हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड को DHL एक्सप्रेस कंपनी, उद्योग विहार, गुरुग्राम से सूचना प्राप्त हुई कि उनकी कंपनी के एक अंतर्राष्ट्रीय पार्सल में अवैध मादक पदार्थ होने की संभावना है। DHL कंपनी की एक्सरे मशीन में पकड़ा गया ड्रग जहां पुलिस की टीम पहुंची तो वहां कंपनी के सिक्योरिटी एवं इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर वीरेंद्र ने बताया कि DHL कंपनी द्वारा विदेशों में भेजे जाने वाले प्रत्येक पार्सल की एक्स-रे मशीन से जांच की जाती है। जांच के दौरान एक संदिग्ध पार्सल में नशीला पदार्थ होने की आशंका है। इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर द्वारा संदिग्ध गत्ता डिब्बा खोला गया, जिसमें कुछ जोड़ी कपड़े और च्यवनप्राश के 2 डिब्बे (प्रत्येक 1 किलोग्राम) मिले। च्यवनप्राश के डिब्बों को काटकर खोलने पर उनके अंदर प्लास्टिक पन्नी में छुपाकर रखी गई अफीम कुल 842 ग्राम (422 ग्राम + 420 ग्राम) मिली थी। पार्सल के इनवॉइस और दस्तावेजों की जांच करने पर पार्सल भेजने वाले व्यक्ति लखबीर सिंह के कागजात और पार्सल प्राप्त करने वाले व्यक्ति की जानकारी मिली थी। इस संबंध में उद्योग विहार थाने में केस रजिस्टर्ड किया गया था।