हिसार में नसिँग छात्राएं बोलीं-चेयरमैन सीधा बाथरूम में घुस जाता:महिला आयोग के सामने बताई आपबीती, कहा-शराब पीकर हॉस्टल आता, बीमारी में छुट्‌टी तक नहीं देता

हरियाणा के हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के एक नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने चेयरमैन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। शुक्रवार को महिला आयोग चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने सभी छात्राओं को हिसार लघु सचिवालय बुलाया। उनके साथ इनके पेरेंट्स, कॉलेज प्रशासन और कॉलेज चेयरमैन को भी बुलाया। नर्सिंग छात्राओं ने आरोप लगाया कि चेयरमैन लगातार उनका यौन उत्पीड़न कर रहा है। वह सीधा हॉस्टल में बने कमरों के बाथरूम तक में घुस जाता है। इतना नहीं जो लड़कियां चेयरमैन को कोऑपरेट करती हैं, उनका सरेआम बर्थडे मनाया जाता है और जो विरोध करती हैं, उन्हें नाजायज तंग किया जाता है। इस दौरान मीटिंग की कवरेज करने से मीडिया कर्मियों को रेनू भाटिया ने रोक दिया और बाहर जाने को बोल दिया। वहीं, कॉलेज संचालक मीटिंग में खड़ा होकर बोलता रहा कि उसको भी बोलने का मौका दिया जाए। छात्राओं के कॉलेज प्रबंधन पर आरोप... बाथरूम में नल नहीं, दरवाजों पर कुंडी तक नहीं छात्राओं ने चेयरपर्सन रेनू भाटिया से कहा कि नर्सिंग कॉलेज का हॉस्टल में बुनियादी सुविधा तक नहीं है। यहां बाथरूम में न नल हैं, न दरवाजे पर कुंडी। उन्होंने कहा कि हॉस्टल की दीवारों पर रंग-रोगन का काम चल रहा है और वहीं से काम कर रहे लोगों को सीधे बाथरूम अंदर तक दिखाई दे रहा है। यह छात्राओं की गोपनीयता और सुरक्षा दोनों के साथ खिलवाड़ है। चेयरमैन बोला- मैंने नियम सख्त किए, इससे दिक्कत वहीं, कॉलेज चेयरमैन जगदीश गोस्वामी ने बताया कि वह पिछले 25 सालों से कॉलेज चला रहे हैं और एक दाग भी कॉलेज और उन पर नहीं है। उन्होंने कॉलेज में नियम सख्त किए हैं, असली दिक्कत छात्राओं को उनसे हो रही है। आगे बताया कि नई वार्डन आने के बाद सुबह 6 बजे से छात्राओं को उठाकर योग करवाया जाता है। यहां तक की छात्राओं के पर्सनल पार्सल पर भी रोक लगा दी है, असली दिक्कत यहीं से शुरू हुई है। जगदीश ने बताया कि हरियाणा का पहला ऐसा नर्सिंग कॉलेज है, जो इवनिंग एक्स्ट्रा क्लासेज देता है। ------------------- ये खबर भी पढ़ें.... पंचकूला NIFT कैंपस की लड़कियां पीती हैं दोस्तों संग शराब:पुलिस का खुलासा, पूछने पर कहतीं- इसमें गलत क्या? भाटिया बोलीं- लिबर्टी लेते हैं लड़के पंचकूला में बने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) के कैंपस को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। इस कैंपस में पढ़ने वाली लड़कियां अपने दोस्तों के साथ बैठकर बाहर शराब और सिगरेट पीती हैं। ये खुलासा तब हुआ, जब हरियाणा राज्य महिला आयोग की टीम मंगलवार को कैंपस में छेड़छाड़ की एक शिकायत की सच्चाई जानने पहुंची। (पूरी खबर पढ़ें)