हिसार नर्सिंग कॉलेज विवाद जांच रिपोर्टों में उलझा:सरकारी जांच कमेटी बोली- यौन शोषण के सबूत नहीं; महिला आयोग का दावा- हमने खुद चेक किया
- Admin Admin
- Dec 29, 2025
हरियाणा में हिसार के नर्सिंग कॉलेज का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। 9 दिसंबर से शुरू हुआ प्रोटेस्ट अब धरने में बदल गया है। छात्राएं शुक्रवार, 26 दिसंबर से कड़कड़ाती ठंड में धरने पर बैठी हैं। इस बीच सरकार और महिला आयोग ने अपने-अपने स्तर पर जांच की और रिपोर्ट तैयार की, मगर दोनों ही रिपोर्ट में अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। महिला आयोग की रिपोर्ट में जहां कॉलेज प्रबंधन पर लड़कियों से छेड़छाड़, बिना परमिशन कमरे में घुस जाना, बाथरूम का सीधा दरवाजा खोलने जैसी बात लिखी हैं। दावा किया है कि चेयरपर्सन ने खुद चेक किया और दावे सही पाए गए। वहीं, सरकार की बनाई 4 सदस्यीय कमेटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि छात्राओं से कॉलेज में यौन उत्पीड़न के किसी तरह के सबूत नहीं है। साथ ही आरोप लगानी वाली छात्राएं एक ही ग्रुप की हैं। ऐसे में छात्राओं का आंदोलन लंबा चलने की आसार बनते दिख रहे हैं। इसी बीच स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की छात्राओं से बातचीत फेल होने के बाद सरकार इस मामले के हल के लिए एक नोडल अधिकारी जल्द ही नियुक्त कर सकती है, जो पूरे मामले को देखेगा और सरकार से सीधी बात करेगा। वहीं, इस पूरे मामले में कागसर के खुशी नर्सिंग कॉलेज के संचालक जगदीश गोस्वामी ने बताया कि वह जांच तक कुछ नहीं बोलना चाहते। प्रशासन की जांच में सब कुछ दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। छात्राओं के दावे के PHOTOS... धरने पर बैठी छात्राओं के आग्रह पर दैनिक स्टेट समाचार एप यह उजागर नहीं कर रहा कि ये फोटो किस रूम नंबर के बाथरूम और किस छात्रा की थाली के हैं। क्योंकि, यह खुलासा करने पर कॉलेज मैनेजमेंट संबंधित स्टूडेंट्स को टारगेट या परेशान कर सकता है। दैनिक स्टेट समाचार इन दावों की पुष्टि भी नहीं करता। अब जानिए, दोनों कमेटियों की जांच में क्या-क्या... मुख्यमंत्री के आदेश पर बनी थी जांच कमेटी मुख्यमंत्री नायब सैनी से छात्राओं ने चंडीगढ़ में जाकर मुलाकात की थी। इस पर मुख्यमंत्री ने एक कमेटी बनाकर जांच रिपोर्ट देने के आदेश दिए थे। इस कमेटी में हिसार डिस्ट्रिक प्रोग्राम ऑफिसर को चेयरमैन बनाया गया है। वहीं, नारनौंद के डीएसपी सिद्धार्थ, हांसी की गायनाकोलॉजिस्ट डॉ. मेघा और हिसार महिला थाने की इंचार्ज शामिल हैं। इस कमेटी को 7 दिन में जांच पूरी कर रिपोर्ट देने को कहा गया था। कमेटी ने 17 दिसंबर को अपनी जांच रिपोर्ट डीसी हिसार को सौंप दी थी। इसमें कहा गया कि छात्राओं से कॉलेज में यौन उत्पीड़न जैसी किसी भी आरोप के सबूत नहीं हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि हॉस्टल की आधे से ज्यादा छात्राएं इस धरने का हिस्सा नहीं हैं। आरोप लगानी वाली छात्राएं एक ही ग्रुप की हैं। महिला आयोग की रिपोर्ट में क्या हरियाणा राज्य महिला आयोग ने छात्राओं की शिकायत मिलने के बाद इसकी रिपोर्ट बनाकर हांसी एसपी और हिसार डीसी को भेजी है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि संचालक बिना बताए लड़कियों के कमरे में घुस जाता था। यहां तक कि उसने बाथरूम में कोई कुंडी भी नहीं लगवाई हुई थी। एक बार वह लड़की के नहाते समय बाथरूम में लात मारकर घुस गया, मगर लड़की दरवाजे के पीछे छिप गई। चेयरपर्सन की रिपोर्ट में लिखा है कि उन्होंने खुद मौके पर जाकर स्थिति चेक की, जिसमें लड़कियों के लगाए आरोप सही पाए गए हैं। कानूनी कार्रवाई के लिए वह रिपोर्ट भेज चुकी हैं और 5 वर्किंग डे में कॉलेज संचालक पर कार्रवाई करने को कहा गया है। सूत्रों के अनुसार 23 दिसंबर को यह रिपोर्ट भेजी गई थी। जानिए कमेटी और छात्राओं की बैठक में क्या रहा... नर्सिंग कॉलेज में 250 छात्राएं, 180 हॉस्टल में हिसार के नारनौंद उपमंडल के गांव कागसर में खुशी नर्सिंग कॉलेज 2007 में खुला था। 2011 से इसमें रेगुलर नर्सिंग की पढ़ाई शुरू हुई। यह कॉलेज जींद से करीब 18 किमी दूर नारनौंद के कागसर में है। इसमें बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, जीएनएम और एएनएम कोर्स करवाए जाते हैं। हिसार के नर्सिंग कॉलेज में 250 छात्राएं पढ़ती हैं। इनमें से करीब 180 छात्राएं हॉस्टल में रहती हैं। इनमें से भी करीब 70 छात्राएं धरने पर हैं। ॰॰॰॰॰॰॰॰ मामले को विस्तार से जानने के लिए यह खबर भी पढ़ें... हिसार में नर्सिंग छात्राओं और कमेटी की मीटिंग फेल:रोहतक PGI में माइग्रेशन पर अड़ीं; बोलीं- कॉलेज संचालक शराब पीकर हॉस्टल में घुसता है हरियाणा में हांसी जिले के नारनौंद में स्थित खुशी कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्राएं 3 दिन से धरने पर बैठी हैं। छात्राओं का आरोप है कि कॉलेज संचालक शराब पीकर हॉस्टल में घुसता है और गलत हरकतें करता है। वहीं, काम करने आए कर्मी बाथरूमों में झांकते हैं, क्योंकि बाथरूम में ठीक से दरवाजे नहीं हैं। साथ ही टीचरों की भी कमी है। पूरी खबर पढ़ें...



