हिसार में ट्राले से भिड़ी पंजाब रोडवेज बस:10-12 यात्रियों को चोटें लगी; मंदिर की दीवार से टकराया ट्राला, जाम लगा

हरियाणा के हिसार में शुक्रवार को गुरु रविदास भवन के सामने एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बजरी से भरे ट्राले और पंजाब रोडवेज बस की आमने-सामने की टक्कर में ट्राला सड़क पर पलट गया, जिससे पूरी बजरी रोड पर बिखर गई। हादसे में दो अन्य गाड़ियां भी आपस में टकरा गईं, जबकि ट्राला अनियंत्रित होकर पास स्थित मंदिर की दीवार से जा टकराया। आमने-सामने की भिड़ंत से मचा हड़कंप प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पंजाब रोडवेज बस सिरसा की ओर से हिसार की तरफ आ रही थी, जबकि बजरी से भरा ट्राला दिल्ली रोड की दिशा से आ रहा था। चौक पर दोनों वाहन आमने-सामने आ गए और जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्राला संतुलन खो बैठा और पलट गया। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। 12 यात्री घायल, अस्पताल में भर्ती बस में करीब 30 सवारियां मौजूद थीं, जिनमें से 10 से 12 यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। घायलों को तुरंत हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। जाम से जूझता रहा ट्रैफिक घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू करवाया। सड़क पर बिखरी बजरी और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के कारण लंबा जाम लग गया, जिसे हटाने का प्रयास जारी है। पुलिस ने शुरू की जांच फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि तेज रफ्तार और मोड़ पर लापरवाही हादसे की वजह बनी।