कैथल के प्रॉपर्टी डीलर ने लिया HR88B8888 नंबर:पत्नी के नाम से ₹37.51 लाख में खरीदा, बोले- 8 लक्की नंबर; अनिल विज ने उठा चुके आपत्ति
- Admin Admin
- Dec 11, 2025
हरियाणा के कैथल के प्रॉपर्टी डीलर ने बहुचर्चित VIP नंबर HR88 B 8888 खरीदा है। उसने यह नंबर अपनी पत्नी के नाम से खरीदा है। इसके लिए उसने 37 लाख 51 हजार रुपए खर्च किए। प्रॉपर्टी डीलर का कहना है कि आठ उसका लक्की नंबर है। अभी उसके पास HR87 S 8888 है, जिसे उन्होंने अपनी हुंडई कंपनी की अल्काजर कार पर लगाया हुआ। अब इस नए नंबर को वह लगाने के लिए जल्द ही नया वाहन खरीदेगा। बता दें कि कुछ दिन पहले इस VIP नंबर HR88 B 8888 की 1 करोड़ 17 लाख रुपए में हिसार के व्यवसायी ने बोली लगाई थी। मगर, वह पूरी रकम चुकाने में विफल रहा। लगातार चर्चा में होने से यह मामला परिवहन मंत्री अनिल विज के पास पहुंचा तो उन्होंने आयकर विभाग की चेतावनी दी। इसके बाद दोबारा नीलामी हुई, जिसमें कैथल की सनसिटी की रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर ने अपनी पत्नी के नाम इस VIP नंबर को खरीद लिया। बता दें कि, संदीप चहल के लिए 8 नंबर लक्की है और संदीप चहल के पास लगभग एक दर्जन कार हैं, जिन सभी पर VIP नंबर हैं। अधिकतर में 8 ज्यादा से ज्यादा संख्या में है। इसी को देखते हुए HR88 B 8888 नंबर को खरीदा है। संदीप चहल ने बताया कि वे किसान परिवार से संबंध रखते हैं। साथ ही प्रॉपर्टी डीलर और होल सेल मोबाइल का काम भी करते हैं। बाहर होने के कारण पहले खरीद नहीं सके जब शुरू में नंबर की बोली हुई तो वे किसी काम से बाहर गए हुए थे। बाद में उन्हें दोस्तों के माध्यम से इस नंबर के बारे में पता चला। उन्होंने तुंरत इसे खरीद लिया। संदीप ने बताया कि उनका शुरू से ही 8 नंबर से काफी लगाव रहा है। वे भागवान शिव और हनुमान की भक्ति करते हैं। उन्होंने बताया कि यह नंबर उनकी कुंभ राशि के लिए भी यह सटीक है। इसके चलते उसने यह नंबर खरीदा है। बाइक पर भी लगा सकते हैं संदीप ने बताया कि उनके पास अभी अल्काजार गाड़ी है। उस पर भी उन्होंने HR87 S 8888 नंबर लगाया हुआ है। अब वे 90 दिन में कोई बाइक या गाड़ी लेकर उस पर ये नंबर लगाएंगे। फिलहाल उन्होंने तय नहीं किया है कि वे कौनसी गाड़ी पर इसे लगाएंगे, जल्द ही वे परिवार से विचार-विमर्श कोई कोई वाहन लेंगे और उस पर यह नंबर लगाएंगे। 13 वाहनों पर 8 वाले नंबर ज्यादा से ज्यादा 8 वाले नंबरों की लिस्ट दिखाते हुए संदीप ने बताया कि उनके परिवार के पास ऐसे 13 वाहन हैं, जिनमें 8 वाले नंबर लगे हुए हैं। उनका परिवार भी इस नंबर को प्राथमिकता देता है। टू व्हीलर से लेकर गाड़ियों पर उन्होंने ऐसे नंबर लगाए हैं। जब से उन्होंने होश संभाला, तभी से वे 8 वाले नंबरों से लगाव रखते हैं। बीते वर्ष ली अल्काजर गाड़ी पर भी उन्होंने ऑक्शन के जरिए नंबर लेकर लगाया है। इस संबंध में एसडीएम ऑफिस के पर्सनल व्हीकल के डीलिंग हेड इल्म सिंह ने बताया कि इन नंबरों को लेने वाला व्यक्ति अपनी इच्छा से बेच भी सकता है। इसके लिए कुछ सरकारी नियम होते हैं, जिनको पूरा करने के बाद खरीदा या बेचा जा सकता है। इसमें फैमिली आईडी सबसे जरूरी है। नंबरों को वाहन के साथ भी नियमानुसार बेच सकते हैं।



