कैथल में दो गाड़ियों की टक्कर, युवक घायल:पंजाब से खनौदा जा रहे थे दो दोस्त, पिकअप के अचानक यूटर्न लेने से हादसा
- Admin Admin
- Dec 13, 2025
कैथल जिले के गांव ग्योंग-कठवाड़ के बीच दो कारों में आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस संबंध में घायल युवक के दोस्त से सदर थाना में शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी गाड़ी ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पंजाब के पटियाला जिले के गांव ढाबी टेकसिंह निवासी संदीप ने सदर थाने में दी शिकायत में बताया कि वह वेल्डिंग मिस्त्री का काम करता है। दो दिन पहले वह अपने दोस्त करण के साथ अपनी कार में सवार होकर निजी काम से गांव खनौदा जा रहा था। जैसे ही वह रास्ते में गांव ग्योंग कठवाड़ के बीच ढांड रोड पर पहुंचा तो सामने से आ रही एक पिकअप बोलेरो गाड़ी के ड्राइवर ने बिना कोई संकेत दिए अचानक से यू टर्न मार दिया। पिकअप ड्राइवर मौके से भागा इस कारण उन दोनों की गाड़ियां आपस में टकरा गई। पिकअप गाड़ी का ड्राइवर अपनी गाड़ी को मौके पर छोड़कर वहां से फरार हो गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि इस हादसे में उसके करण को काफी गंभीर चोटें आई, जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। शिकायतकर्ता ने कहा कि इस टक्कर में उसकी गाड़ी का लाखों रुपए का नुकसान हो गया। उसने आरोपी पिकअप गाड़ी ड्राइवर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सदर थाना एसएचओ रमेश चंद्र ने बताया कि इस मामले में पुलिस के पास शिकायत आई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी पिकअप ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।



