कुरुक्षेत्र में सरकारी टीचर के साथ फ्रॉड:बेटे-भांजे को भेजना था विदेश, अमृतसर की आरोपी 6 लाख लेकर फरार, नकली वीजा थमाया
- Admin Admin
- Dec 14, 2025
कुरुक्षेत्र के पिहोवा में अमृतसर की एजेंट ने सरकारी टीचर के बेटे और भांजे को कनाडा व ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 6 लाख रुपए ठग लिए। आरोपी महिला ने टीचर को कनाडा के लिए 18 लाख और ऑस्ट्रेलिया का वीजा दिलाने के लिए 12 लाख रुपए मांगे थे। इंस्टाग्राम पर आरोपी के साथ टीचर की बातचीत हुई थी। पिहोवा के रहने वाले राजेश कुमार ने बताया कि जून 2025 में मोबाइल पर आरोपी शिवानी निवासी दयानंद नगर अमृतसर से संपर्क हुआ। आरोपी शिवानी ने दावा किया कि वह कनाडा व ऑस्ट्रेलिया भेजने का काम करती है। तब उसने अपने बेटे नवनीत कुमार को कनाडा और भांजे आर्यन निवासी फतेहगढ़ साहिब, पंजाब को ऑस्ट्रेलिया भेजने की बात की। 5 से 21 जून तक 6 लाख दिए विश्वास करके उन्होंने शिवानी के दिए क्यूआर कोड में 5 जून से 21 जून तक करीब 6 लाख रुपए ट्रांसफर किए। ट्रांसफर के बाद आरोपी ने उनको नकली वीजा थमा दिया। उन्होंने एम्बेसी से वीजा की जांच करवाई तो दोनों वीजा फर्जी पाए गए। दफ्तर बंद कर भागी उसके बाद आरोपी ने अपना फोन बंद कर दिया। वे अमृतसर में आरोपी के पते पर गए तो उस पर ताला लगा मिला। पड़ोसियों से बातचीत में पता चला कि आरोपी एक साल पहले ही अपने परिवार के साथ मकान छोड़कर चली गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।



