10 फुट लंबी कटड़ी ने जीता ब्यूटी कॉन्टेस्ट:कुरक्षेत्र पशु मेले में आई, 5.3 फुट हाइट, रोज 20 तरह के अनाज खाती है

हरियाणा में कुरुक्षेत्र के पिहोवा में चल रहे पशु मेले में मुर्रा नस्ल की कटड़ी लाडी ने ब्यूटी कॉन्टेस्ट में जीत दर्ज की है। लाडी कद-काठी में आम झोटों से भी लंबी है। उसकी लंबाई करीब 10 फुट और हाइट 5.3 फुट की है। वह 20 तरह के अनाज खाती है। लाडी को जींद के लिजवाना गांव के पशुपालक अनिल कुमार मेले में लेकर आए थे। अनिल कुमार ने बताया कि 28 महीने की लाडी को अपने पिता और दादा से कद-काठी विरासत में मिली है। लाडी लगातार यूपी, राजस्थान, पंजाब और अब हरियाणा में लगातार चौथी बार चैंपियन बनी है। उसने लाडी को लाड-प्यार से पाला है, इसलिए उसका नाम लाडी रखा है। 4 महीने की गर्भवती है लाडी अनिल ने बताया कि 2 दांत वाली लाडी 4 महीने की गर्भवती है। लाडी पहली बार अपने बच्चे को जन्म देगी। लाडी के दादा बजरंगी की मां यानी उसकी परदादी को उन्होंने किसी पशु व्यापारी से खरीदा था, जिसके बाद से वे उसके सभी बच्चों को खुद पालते आ रहे हैं। लाडी उनकी चौथी पीढ़ी की कटड़ी है। हर महीने 10 से 15 हजार का खर्चा अनिल ने बताया कि लाडी को डेढ़ साल की होने तक उसकी मां का दूध पिलाया। उसे हर रोज 16 लीटर दूध दिया गया। दूध के साथ उसे 15 से 20 तरह के अनाज की मिक्स फीड दी जानी लगी। इसके अलावा 2 टाइम सुबह और शाम को हरा और सूखा चारा देते हैं। हर महीने उस पर 10 से 15 हजार रुपए खर्च होते हैं। लाडी की बहन उसकी कॉपी अनिल ने बताया कि लाडी की बहन फूटबॉल भी उसकी कॉपी है। हालांकि दोनों मां अलग हैं, लेकिन पिता किंग है। फूटबॉल को भी लाडी के जैसे पाला है। बचपन में फूटबॉल गोल-मटोल थी, इसलिए उसका नाम फूटबॉल रख दिया। मेले में फूटबॉल दूसरे नंबर की चैंपियन रही। फुटबॉल भी अपने बाप-दादा की तरह ही दिखती है। नॉट फॉर सेल दोनों बहनें अनिल ने बताया कि लाडी और फूटबॉल दोनों बहनें नॉट फॉर सेल हैं। बड़े ही शौक से उसने दोनों बहनों को पाला है। उनका कोई मोल नहीं रखा है। वे खुद लाडी और फूटबॉल की देखभाल करते हैं। पिहोवा मेले में लाडी को सबसे सुंदर झोटी चुना गया है।