हरियाणा के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों का ऐलान:15 दिन बंद रहेंगे, 10वीं-12वीं के छात्रों को प्रैक्टिकल के लिए बुलाया जा सकता है
- Admin Admin
- Dec 23, 2025
हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों में सर्दी की छुटि्टयों को ऐलान कर दिया है। इसे लेकर विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। जारी पत्र के अनुसार, राज्य के सभी स्कूलों में कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक 1 जनवरी से 15 जनवरी 2026 तक छुट्टी रहेगी। 16 जनवरी, शुक्रवार से स्कूल नियमित रूप से दोबारा खोले जाएंगे। 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए बुलाया जा सकता है। शिक्षा निदेशालय के पत्र के मुताबिक, सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि उनके अंतर्गत आने वाले स्कूलों में इन आदेशों का सख्ती से पालन हो। स्कूलों में छुटि्टयों के ऑर्डर... प्रैक्टिकल के लिए बुलाया जा सकता है आदेश में यह साफ-साफ कहा गया है कि सर्दियों की छुट्टियों में सामान्य कक्षाएं नहीं लगेंगी, लेकिन CBSE और ICSE जैसे बोर्ड के नियमों के हिसाब से, 10वीं और 12वीं के छात्रों को प्रैक्टिकल एग्जाम (प्रायोगिक परीक्षा) के लिए स्कूल बुलाया जा सकता है। इसके लिए स्कूलों को बोर्ड के नियमों का पालन करना होगा। सीधे शब्दों में कहें तो: छुट्टियां तो रहेंगी, पर 10वीं और 12वीं के बच्चों को प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए बोर्ड के नियमों के अनुसार स्कूल बुलाया जा सकता है। ठंड के चलते लिया गया निर्णय शिक्षा विभाग का कहना है कि लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए बच्चों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सर्दियों की छुट्टी का फैसला लिया गया है। इससे बच्चों को बहुत ज्यादा ठंड में स्कूल आने-जाने की दिक्कत नहीं होगी। ------------------------------- ये खबर भी पढ़ें :- हरियाणा में 2026 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी:सरकारी दफ्तर 124 दिन बंद रहेंगे, दिवाली समेत 6 गजटेड हॉलिडे संडे को, 13 रिस्ट्रिक्टेड छुटि्टयां हरियाणा सरकार ने साल 2026 के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। सरकारी दफ्तर 124 दिन बंद रहेंगे। इनमें 104 शनिवार-रविवार, 20 गजटेड हॉलिडे हैं। दिवाली-महाशिवरात्रि समेत 8 गजटेड हॉलिडे शनिवार और रविवार को पड़ रही हैं। साल में 241 दिन सरकारी दफ्तर खुलेंगे। पढ़ें पूरी खबर....



