हरियाणा में 2026 की सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर जारी:साल में 153 दिन छुट्‌टी, दिवाली समेत 8 गजटेड हॉलिडे संडे को, 13 रिस्ट्रिक्टेड छुटि्टयां

हरियाणा सरकार ने साल 2026 के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। सरकारी दफ्तर 140 दिन बंद रहेंगे। इनमें 104 शनिवार-रविवार, 20 गजटेड हॉलिडे और 16 नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत छुटि्टयां होंगी। दिवाली-महाशिवरात्रि समेत 8 गजटेड हॉलिडे शनिवार और रविवार को पड़ रही हैं। इसके अलावा 13 रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडेज घोषित किए गए हैं। सरकारी कर्मचारी साल में 3 रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे ले सकता है। कुल 153 दिन की छुट्टियां तय की गई हैं। साल के 365 दिन में से 212 दिन काम कामकाज होगा। प्रदेश से जुड़े सभी सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थान और संबद्ध संस्थान इस कैलेंडर का पालन करेंगे। शनिवार-रविवार समेत 124 गजटेड हॉलिडे इन गजटेड हॉलिडे में शनिवार-रविवार 13 रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत हॉलिडेज इन स्पेशल दिनों की छुटि्टयां नहीं....