हरियाणा विंटर सेशन में BJP से ज्यादा बोले कांग्रेस MLA:स्पीकर ने कहा-INLD विधायकों को 3 मिनट मिले, अविश्वास प्रस्ताव पर 4.40 घंटे चर्चा
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
हरियाणा विधानसभा के विंटर सेशन को लेकर स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने कांग्रेस के कम बोलने को लेकर किए गए सवालों का आज (शुक्रवार को) जवाब दिया। उन्होंने बताया कि हरियाणा विंटर सेशन में सत्ता पक्ष यानी बीजेपी से ज्यादा कांग्रेस के विधायकों को बोलने का मौका मिला। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के विधायकों को शून्यकाल में बोलने के लिए 94 मिनट दिए गए। जबकि बीजेपी के विधायकों को कांग्रेस के मुकाबले सिर्फ 91 मिनट सदन में बोलने का मौका मिला। वहीं इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के दो विधायकों को सिर्फ 3 मिनट ही बोलने का समय सदन में दिया गया। कल्याण ने ये जानकारी चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। तीन दिन में 24 घंटे चला सदन स्पीकर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, मैं सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने विधानसभा के विंटर सेशन को लेकर बताया कि 3 दिनों तक चल शीतकालीन सत्र, जिसमें 4 बैठकें हुई हैं। सत्र की अवधि 24 घंटे 45 मिनट की रही है। इस सेशन में 3 प्रश्नकाल और 3 शून्यकाल रखे गए। 40 विधायकों के 80 प्रश्न सदन में स्वीकृत किए गए। कांग्रेस के 22 बीजेपी के 14, INLD के 2 और निर्दलीय के 2 प्रश्न लगे। शून्यकाल में 3 घंटे 18 मिनट में 70 सदस्यों ने अपनी बात रखी। अविश्वास प्रस्ताव पर 17 विधायकों ने चर्चा की स्पीकर ने बताया कि इस सेशन में 16 विधेयक पारित हुए। कांग्रेस द्वारा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया, जिसमें कई मुद्दे थे। इसपर 4 घंटे 40 मिनट चर्चा हुई। 17 विधायकों ने भाग लिया। इनमें कांग्रेस के 8 विधायक, बीजेपी के 6 और इनेलो के 2 सदस्यों ने चर्चा की। स्पीकर ने कहा कि इस पूरे सेशन में काफी अच्छी चर्चा की गई है। हर सदस्य को इस सत्र में बोलने का मौका मिला है। शीतकालीन सत्र की समाप्ति राष्ट्र गीत और राज्य गीत के साथ हुई। 9 विधायकों को किया गया नेम स्पीकर ने बताया कि सेशन में गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर भी चर्चा की गई। वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर 113 मिनट चर्चा की गई। 1058 लोगों ने विधानसभा के विंटर सेशन की कार्यवाही देखी। स्पीकर ने बताया कि बार-बार चेतावनी देने के बाद 9 सदस्यों को नेम किया गया और मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष के आग्रह पर उन्हें वापस बुलाया गया। कांग्रेस के आरोप निराधार कांग्रेस के आरोपों को लेकर स्पीकर ने कहा कि कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर पौने पांच घंटे चर्चा की गई है। इसमें सभी को बराबर बोलने का मौका दिया गया। साथ ही हमने उनके बाकी प्रस्तावों पर भी चर्चा की। कांग्रेस द्वारा स्पीकर पर आरोप लगाया गया है कि कई विधायक अपने सवाल नहीं लगा पाए। हमने कट ऑफ डेट के बाद सभी सदस्यों को बोलने का मौका दिया, जो अपने प्रश्न नहीं लगा पाए थे। गीता भुक्कल के व्यवहार की निंदा की कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल द्वारा मार्शल को दिखाए गए थप्पड़ पर स्पीकर ने कहा कि हर जगह की मर्यादा होती है और सभी को मर्यादा में रहना चाहिए। इलेक्टोरल बॉन्ड पर विपक्ष और स्पीकर के बीच तनातनी को लेकर कहा कि विपक्ष के द्वारा विषय आया था कि इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर चर्चा नहीं की जा सकती। अगर प्रदेश के अंदर कोई ऐसी स्थिति बन जाती जो लोगों को भ्रमित करे तो उसपर सदन में चर्चा की जा सकती है और हमने उसपर चर्चा की।



