हरियाणा विधानसभा का विंटर सेशन 18 दिसंबर से:CM सैनी की मंत्रियों के साथ मीटिंग में सहमति बनी; 8 को कैबिनेट में मुहर लगेगी

हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 दिसंबर से शुरू होगा। मुख्यमंत्री नायब सैनी की मंगलवार (2 दिसंबर) को चंडीगढ़ में हुई मंत्रियों के साथ मीटिंग में इस पर सहमति बनी। हालांकि, सरकार ने 8 दिसंबर को कैबिनेट मीटिंग बुलाई है, जिसमें तय डेट पर मुहर लगाई जाएगी। इसके अलावा CM की अपने सहयोगी मंत्रियों के साथ कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस बार का विंटर सेशन हंगामेदार रहने के आसार हैं। इसे देखते हुए सरकार ने भी तैयारी शुरू कर दी है। विपक्ष के मुद्दों पर सरकार सदन में डिफेंसिव नजर आएगी। CM नायब सैनी ने सभी अधिकारियों को सेशन की तैयारी करने के निर्देश दे दिए हैं। कैबिनेट मीटिंग का नोटिफिकेशन... नागर बोले- विकास कार्यों का रिव्यू हुआ हरियाणा कैबिनेट व विधायकों के साथ अनौपचारिक मीटिंग के बाद राज्य मंत्री राजेश नागर ने बताया कि विकास कार्यों को लेकर मीटिंग में रिव्यू किया गया। विभागों के प्रोजेक्ट को लेकर भी सीएम नायब सैनी के साथ चर्चा हुई है। नागर ने बताया कि जल्द ही सूबे में नए डिपो अलॉट किए जाएंगे। नए विधानसभा को लेकर केंद्र के आदेश अनुसार ही हमारी सरकार फैसला करेगी। खेल मंत्री बोले- जांच जारी है, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी वहीं, मीटिंग के बाद खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम से रोहतक के बास्केटबॉल कोर्ट में खिलाड़ी की मौत को लेकर सवाल किया गया। इस पर उन्होंने कहा कि खेल विभाग कि रिपोर्ट में यह बताया गया है कि मैदान खेल विभाग के अधीन नहीं हैं। कोई भी खिलाड़ी हो, जिम्मेदारी सरकार की ही रहेगी। उन्होंने कहा- इस तरह के जो भी मैदान होंगे, उसकी अंडरटेकिंग खेल विभाग लेगा, ताकि जिम्मेदारी तय हो सके, और दोबारा ऐसी घटना न हो। खेल राज्य मंत्री ने कहा कि रोहतक का बास्केटबॉल कोर्ट पंचायत विभाग के अधीन है और अभी जांच जारी है। जो भी अधिकारी की लापरवाही है, जांच में सामने आएगा।