HSSC ने CET Result पर आपत्तियां मांगीं:ग्रीवांस रेजोलुशन कमेटी बनाई, दो लिंक जारी किए; कल घोषित परिणाम में 50% अभ्यर्थी पास
- Admin Admin
- Dec 06, 2025
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने CET-2025 के रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी हैं। इसे लेकर आयोग की ओर से ग्रीवांस रेजोलुशन कमेटी बनाई है। आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने खुद ये जानकारी साझा की है। चेयरमैन ने लिखा है- जारी हुए परिणाम को लेकर यदि किसी उम्मीदवार को कोई भी आपत्ति हो तो वह अपनी आपत्ति आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर दे सकता हैं। आयोग की ओर से शुक्रवार, 5 दिसंबर को सीईटी एग्जाम का रिजल्ट जारी किया गया। करीब 50% अभ्यर्थियों ने एग्जाम पास किया है। हालांकि, अभी तक आयोग की ओर से इसको लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। आयोग चेयरमैन की पोस्ट... कमेटी एक महीने में देगी रिपोर्ट HSSC की ओर से बनाई गई ग्रीवांस कमेटी अभ्यर्थियों की आपत्तियों पर करीब एक महीने में अपनी रिपोर्ट बनाएगी। इसके बाद वह आयोग को अपनी रिपोर्ट देगी। चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा है कि सभी अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए दिनांक 6 दिसंबर यानी आज और 7 दिसंबर यानी रविवार को भी आयोग कार्यालय में ग्रीवांस हैंडलिंग टीम मौजूद रहेगी। आयोग ने इसे लेकर 2 लिंक भी जारी किए हैं। इसमें नोटिस लिंक में आपत्तियां दर्ज कराने के बारे में जानकारी दी गई है। वहीं, दूसरा ग्रीवांस लिंक है, जिसमें जाकर आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती हैं। नोटिस लिंक- https://hssc.gov.in/file/ac1f23cd-99c4-13a6-819a -ead0eff60014/publicNotice ग्रीवांस लिंक- https://cet2025groupc.hryssc.com आपत्तियां दर्ज करने में समस्या आए तो ये स्टेप्स फॉलो करें... 12.50 लाख युवाओं ने दिया एग्जाम करीब 4 महीने पहले 26 व 27 जुलाई को 12.50 लाख युवाओं ने सीईटी का एग्जाम दिया था। इसमें से करीब 50% युवाओं ने एग्जाम क्लियर किया है। यानी करीब छह लाख युवाओं ने ये एग्जाम पास किया है। अब सूबे में जब भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन मांगे जाएंगे, तब ये युवा उसके लिए अप्लाई करेंगे। अच्छी खबर यह है कि सरकार प्रदेश में 2026 में तृतीय श्रेणी के लिए करीब 30 हजार पदों पर भर्ती निकालने की तैयारी कर रही है। इन भर्तियों में इन्हीं युवाओं को मौका मिलेगा। ॰॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढ़ें... हरियाणा CET-2025 ग्रुप सी का रिजल्ट जारी:HSSC ने वेबसाइट पर अपलोड किया; 9 घंटे में 7 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने डाउनलोड किया हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने CET-2025 ग्रुप सी का रिजल्ट जारी कर दिया है। आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने खुद इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है- आप सभी अभ्यर्थियों को सहर्ष सूचित किया जा रहा है कि सीईटी 2025 ग्रुप सी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपना परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें...



