डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, हरियाणा सरकार ने 4 बातें मानी:देर रात स्वास्थ्य मंत्री से 2.5 घंटे हुई मीटिंग में फैसला, आज से काम पर लौटेंगे
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (HCMSA) की एश्योर्ड करियर प्रमोशन (ACP) में संशोधन की मांग पर विचार कर रही सरकार ने फिलहाल बीच का रास्ता निकाला है। डाक्टरों को आयुष्मान इंसेंटिव दिया जाएगा, इसके लिए जल्द कमेटी गठित की जाएगी। कमेटी में सरकारी अधिकारियों के साथ एसोसिएशन का एक पदाधिकारी भी होगा। सरकार की ओर से इसको लेकर लिखित आश्वासन दिया है। एसोसिएशन के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के साथ गुरुवार देर रात हुई बैठक में सरकार ने चार मुद्दों पर सहमति जताई है। इसके बाद डाक्टरों ने हड़ताल खत्म करने की घोषणा की। आज से सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू हो जाएंगी। स्वास्थ्य मंत्री के साथ 2.5 घंटे चली मीटिंग स्वास्थ्य मंत्री आरती राव और विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल के साथ डाक्टरों की ढाई घंटे चली बैठक में पहले तो काफी देर तक एश्योर्ड करियर प्रमोशन पर पेंच फंसा रहा। एसोसिएशन के राज्य प्रधान डा. राजेश ख्यालिया ने कहा कि वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों (SMO) की सीधी भर्ती रोकने पर सरकार सहमत है, पर एसीपी पर भी स्थिति स्पष्ट की जाए। एसीपी की मांग पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी। इन चार मुद्दों पर बनी सहमति... यहां पढ़िए मीटिंग के कुछ अहम बातें... डॉक्टरों की चार दिन लंबी हड़ताल का असल टकराव सिर्फ एक मांग एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन (ACP) में बदलाव पर अटका था। जब सरकार ने इसे मानने से इनकार किया, तभी हड़ताल शुरू हुई। वार्ता की मेज पर एक दिलचस्प मोड़ आया कि एसीपी नहीं तो क्या? डॉक्टरों को आयुष्मान भारत योजना के तहत इंसेंटिव दिए जाएंगे। यानी एसीपी का ढांचा भले जस का तस रहे, लेकिन आर्थिक लाभ बढ़ाने का विकल्प खोल दिया गया। वार्ता में मंत्री आरती राव ने आश्वासन तो दे दिया था, मगर डॉक्टरों ने साफ कहा, बिना लिखित भरोसे वापस नहीं लौटेंगे। यही वजह रही कि रात साढ़े आठ बजे मंत्री को खुद सीएम आवास जाना पड़ा। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लंबी चर्चा के बाद लिखित सहमति तैयार हुई। कागज पर मुहर लगते ही डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म की घोषणा कर दी।



