हरियाणा में 27 IAS-HCS अफसरों का ट्रांसफर:8 जिलों में ADC लगाए, IPS से शादी करने वाले अभिनव को बहादुरगढ़ में SDO की जिम्मेदारी
- Admin Admin
- Dec 15, 2025
हरियाणा सरकार ने बड़े स्तर पर IAS और HCS अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। सरकार की ओर से जारी लिस्ट में 6 IAS और 21 HCS अफसरों का नाम है। 8 जिलों में एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (ADC) लगाए गए हैं। उत्तर प्रदेश की IPS अफसर से शादी करने वाले हरियाणा कैडर के IAS अफसर अभिनव सिवाच को बहादुरगढ़ में सब डिवीजनल ऑफिसर (SDO) की जिम्मेदारी दी गई है। IAS अफसर योगेश कुमार को करनाल म्यूनिसिपल कापोर्रेशन का कमिश्नर लगाया गया है। सुभिता ढाका को पलवल का ADC लगाया गया है। वहीं HCS अधिकारी गौरव कुमार को स्टेट इलेक्शन कमीशन में सेक्रेटरी लगाया गया है। अधिकारियों के ट्रांसफर ऑर्डर... हम इस खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं...



