पंचकूला में कोठी में घुसा तेंदुआ:ड्रोन कैमरे में भागते हुए दिखा, रेस्क्यू टीम पकड़ने में जुटी; एक दिन पहले मोरनी में दिखा था

पंचकूला में तेंदुए की मौजूदगी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। दोपहर के समय तेंदुआ सेक्टर-6 की कोठी नंबर 252 में दिखाई देने की सूचना मिली, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं। तेंदुए के रेस्क्यू के लिए दोनों विभागों द्वारा संयुक्त ऑपरेशन चलाया। तेंदुए की सटीक लोकेशन का पता करने टीम ने ड्रोन कैमरा मंगवाया, जिसमें तेंदुआ भागते हुए नजर आया। इससे एक दिन पहले भी मोरनी के दाबला गांव में एक तेंदुआ घर के भीतर घुस गया था। कुत्ते के तेज भौंकने से घरवाले जाग गए और शोर मचाया। जिससे तेंदुआ जंगल की तरफ भाग गया था। रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़ी PHOTOS... तेंदुए को लेकर इन सेक्टरों में भी अलर्ट पंचकूला के सेक्टर 6 में तेंदुआ घुसने के बाद आसपास के सेक्टरों में अलर्ट कर दिया गया है। लोगों से अपील की गई है कि वह घरों में ही सुरक्षित रहें। पंचकूला के सेक्टर 6 के आसपास सेक्टर 4, सेक्टर 8, सेक्टर 17, सेक्टर 9 और सेक्टर-12 हैं, और इसके नजदीक मंसूरी देवी और माजरी जैसे इलाके भी पड़ते हैं, जो इस क्षेत्र को शहर के अन्य हिस्सों से जुड़े हुए हैं। CCTV में कैद हुआ तेंदुआ तेंदुआ आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुआ है, जिसकी फुटेज खंगाली जा रही है। फुटेज के आधार पर वन्यजीव टीम तेंदुए की मूवमेंट का आकलन कर रही है, ताकि उसे सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया जा सके। एरिया में गश्त बढ़ा दी गई है और वन विभाग की टीम स्थानीय पुलिस के साथ कोआर्डिनेशन बनाकर काम कर रही है। एक दिन पहले मोरनी में घुस गया था तेंदुआ एक दिन पहले मोरनी के दाबला गांव में एक तेंदुआ एक घर के भीतर घुस गया था। कुत्ते के तेज भौंकने से घरवाले जाग गए और शोर मचाया। तेंदुआ जंगल की तरफ भाग गया था। ऐसे में आबादी एरिया में वन्यजीवों की मौजूदगी से सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। मोरनी के गांव में हालात ऐसे हैं कि रात के समय गांव की गलियों और सड़कों पर निकलना खतरे से खाली नहीं। कई बार तेंदुए अचानक वाहनों के सामने आ जाते हैं, जिससे दोपहिया वाहन चालकों की जान पर बन आती है।