अभय चौटाला को 3 साल से धमका रहे गैंगस्टर:INLD नेता से बोले- ये आखिरी वॉर्निंग; आज HC में सुनवाई, Z+ सिक्योरिटी मांगी
- Admin Admin
- Dec 02, 2025
इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला ने अपने और परिवार के लिए अतिरिक्त सुरक्षा को लेकर पंजाब एवं हाई हरियाणा हाइकोर्ट में दस्तक दी है। याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। याचिका में कहा गया है कि उन्हें पिछले कुछ समय से लगातार अज्ञात व्यक्तियों, विदेशी नंबरों और इंटरनेशनल गैंगस्टरों की ओर से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। चौटाला ने केंद्रीय सुरक्षा बल द्वारा सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग की है। याचिका में 15 जून 2023 से लेकर 15 जुलाई 2025 तक कई बार धमकियां मिलने का दावा किया गया है। अभय बोले- गैंगस्टर कह रहे ये आखिरी चेतावनी हाइकोर्ट में लगाई गई याचिका में अभय सिंह चौटाला ने कहा है कि कॉल करने वालों ने कहा गया कि यह आखिरी चेतावनी है और उनके परिवार को भी नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई। साथ ही याचिका में यह भी आरोप है कि लगातार आवेदन और शिकायतें भेजे जाने के बावजूद राज्य सरकार ने पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई। याचिका में नेता नफे सिंह राठी की हत्या का भी उल्लेख किया गया है और दावा किया कि मामले में अंतरराष्ट्रीय गिरोहों और राजनैतिक विरोधियों की भूमिका की आशंका है। 24 घंटे केंद्रीय एजेंसी Z+ की सिक्योरिटी की मांग चौटाला ने कहा है कि यह सिर्फ कानून व्यवस्था का मामला नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा विषय है और लगातार बढ़ते खतरे को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए।अभय चौटाला की ओर से दाखिल याचिका में कोर्ट से मांग की गई है कि उन्हें 24 घंटे केंद्रीय एजेंसी द्वारा जेड प्लस या जेड सुरक्षा श्रेणी की सुरक्षा दी जाए, सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी केंद्र एजेंसी करे और धमकियों की जांच भी केंद्रीय स्तर पर हो। अभी Y+ सिक्योरिटी घेरे में रहते हैं अभय इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला को अभी हाईकोर्ट में गुहार लगाने के बाद वाई प्लस Y+ सिक्योरिटी दी गई है। जेड श्रेणी की सुरक्षा के बाद वाई प्लस Y+ श्रेणी की सिक्योरिटी आती है। इसके सुरक्षा घेरे में 11 सिक्योरिटी ऑफिसर रहते हैं। इसमें ट्रेंड पुलिसकर्मी के साथ 1 या 2 कमांडो और 2 पीएसओ शामिल होते हैं। यहां पढ़िए क्या होती है Z+ सिक्योरिटी जेड प्लस (Z+) सुरक्षा को देश में सर्वोच्च श्रेणी की सुरक्षा माना जाता है। जिसे जेड प्लस (Z+) सुरक्षा मिलती है, उसकी सिक्योरिटी के लिए 10 से ज्यादा NSG कमांडो और पुलिस कर्मी समेत 55 ट्रेंड जवान मौजूद रहते हैं। सुरक्षा में मौजूद हर कमांडो मार्शल आर्ट का एक्सपर्ट होता है और आधुनिक हथियार के साथ तैनात होता है। फिलहाल देश में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े चेहरों के पास जेड प्लस (Z+) श्रेणी की सुरक्षा है।



