नूंह में पाक जासूस का रिमांड बढ़ा:पंजाब के अजय अरोड़ा को जेल भेजा, रिजवान को 4 दिन के रिमांड पर भेजा

हरियाणा के नूंह में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी और आतंकी फंडिंग में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार तावडू के खरखड़ी गांव का एडवोकेट रिजवान और पंजाब के अजय अरोड़ा का गुरुवार को 8 दिन का रिमांड पूरा हो गया। जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने रिजवान को चार दिन के और रिमांड पर भेज दिया है, वहीं अजय अरोड़ा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। रिजवान पर हवाला के जरिए करोड़ों रुपये की राशि पाकिस्तान से प्राप्त करने और पंजाब में देशविरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने के आरोप हैं। रिजवान का पांच दिन का रिमांड मांगा था सीजेएम छवि गोयल की अदालत के लोक अभियोजक कपिल भाटी ने बताया कि पुलिस ने अपनी जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश की। जिसके आधार पर रिजवान का पांच दिन का रिमांड मांगा गया था। ताकि रिजवान से और भी पूछताछ की जा सके। इसके साथ ही अजय अरोड़ा से पूछताछ पूरी हो चुकी है। जिसे अब जेल भेज दिया गया है। पुलिस को रिजवान के खिलाफ लेनदेन को लेकर काफी सबूत मिले हैं। उम्मीद है कि आगे रिमांड अवधि दौरान लेनदेन का बड़ा खुलासा हो सकता है। पाकिस्तानी हैंडलरों से करोड़ों रुपये हवाला के जरिए भेजे गए पुलिस सूत्रों के अनुसार रिजवान के पंजाब नेशनल बैंक खाते में पाकिस्तानी हैंडलरों से करोड़ों रुपये हवाला के जरिए भेजे गए थे। इस धन का इस्तेमाल पंजाब में आतंकी नेटवर्क मजबूत करने, देशविरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने और संदिग्ध तत्वों की फंडिंग में किया जा रहा था। पुलिस ने उसके पास से एक लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद किया है। शुरुआती जांच में इनमें कई संदिग्ध चैट, दस्तावेज और संपर्क मिले हैं, जिनका संबंध पाकिस्तानी नेटवर्क से जुड़ा बताया जा रहा है। दोनों ही उपकरण फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए गए हैं।