इंडियन आइडल विनर सलमान के स्टेज शो में बवालए,VIDEO:नूंह में छेड़छाड़ पर लेडी डांसर असमीना मेवाती दीवार कूद कर भागी; युवक को लाठी-डंडों से पीटा
- Admin Admin
- Dec 16, 2025
हरियाणा के नूंह जिले में शादी समारोह में स्टेज शो के लिए बुलाए गए इंडियन आइडल विनर सलमान अली के प्रोग्राम में जमकर बवाल हो गया। सोमवार की देर रात हुए इस प्रोग्राम में फेमस सिंगर भूमिका मलिक के अलावा मेवात की मशहूर डांसर असमीना भी शिरकत कर रही थीं। मेवाती स्थानीय महिला डांसरों को भी बुलाया गया था, जिन पर लोग रुपए उड़ा रहे थे। इसी दौरान एक युवक स्टेज पर चढ़ गया और लेडी डांसरों से छेड़छाड़ कर दी। इससे वहां सुरक्षा के लिए मौजूद युवकों ने आरोपी को पकड़ लिया और स्टेज पर ही गिराकर लाठी डंडों से पिटाई शुरू कर दी। इससे वहां भगदड़ मच गई। हुल्लड़बाजी और हंगामा देख डांसर असमीना ने भी दीवार कूद कर जान बचाई। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सलमान अली परफोर्म करते, स्टेज पर युवक को लाठी डंडों से पीटते और डांसर असमीना दीवार से कूदकर भागती नजर आ रही है। सिंगर सलमान अली के स्टेज शो के PHOTOS... कैसे हुआ स्टेज शो में बवाल, सिलसिलेवार ढंग से जानिए... अब यहां जानिए कैसे हुआ स्टेज शो में बवाल... युवक ने की महिला की स्टेज पर जमकर धुनाई स्टेज शो के दौरान सलमान अली ने पहली बार मेवाती गाना गया। इस पर उनके फैन तालियां बजाने लगे और जमकर हुल्लड़बाजी की। कार्यक्रम के दौरान अचानक स्टेज पर एक युवक चढ़ गया और उसने महिला डांसरों के साथ अश्लील हरकत कर दी। इस पर लोगों ने युवक की स्टेज पर ही पकड़ लिया और लाठी डंडों से जमकर धुनाई कर दी। पहले भी हो चुका झगड़ा मामला बिगड़ता देख महिला डांसर असमीना दीवार कूद कर अपनी जान बचाकर भाग की नजर आई। कार्यक्रम आयोजकों ने डांसर को भीड़ से बचा लिया। बता दे कि हाल ही में तावडू के एक गांव में स्टेज प्रोग्राम के दौरान झगड़ा हो चुका है। इसमें महिला डांसरों को पीटा गया था। वहां से भी महिलाओं डांसरों ने भागकर अपनी जान बचाई थी।



