हरियाणा DHE का सोनीपत के 10 कॉलेजों काे नोटिस:वेबसाइट में स्टूडेंट हेल्पलाइन तक नहीं, बरौदा कॉलेज ने डोमेन ही नहीं खरीदा

हरियाणा के पंचकूला में उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने सोनीपत जिले के 10 सरकारी कॉलेजों को नोटिस जारी किया है। नोटिस में पूछा गया है कि कॉलेज की वेबसाइट अपडेट क्यों नहीं की गई। कॉलेजों को आज (मंगलवार को) ही वेबसाइट अपडेट करने और कारण स्पष्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने पहले 5 सितंबर को प्रदेश के सभी कॉलेज प्रिंसिपल को पत्र भेजकर वेबसाइट अपडेट रखने की हिदायत दी थी। पत्र में कहा गया था कि किसी भी समय किसी भी कॉलेज की वेबसाइट की जांच की जा सकती है और अगर वेबसाइट अपडेट नहीं मिली तो प्रिंसिपल जिम्मेदार होंगे। इसके बाद 8 सितंबर को भी रिमांइडर भेजा गया था। इन कॉलेजों को भेजा नोटिस बरौदा कॉलेज नहीं खरीदा डोमेन राजकीय कॉलेज बरौदा ने तो अपना डोमेन ही नहीं खरीदा है। वहीं बरोटा व दूसरे कॉलेजों ने मेजर पार्ट को ब्लैंक छोड़ा गया है, जो कि अपडेट नहीं है। कॉलेज की फैसेलिटी, इंफ्रास्ट्रक्चर, ई-मैग्जीन, अकेडमिक, कैलेंडर, रिजल्ट, लाइब्रेरी, एनआईआरएफ, हॉस्टल डिटेल, स्टूंडेट हेल्पलाइन, एंटी रैगिंग सहित तमाम चीजें अपडेट नहीं हैं। नोटिस में 24 घंटे के दौरान इसे दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया है। आदेशों की पालना करवाने के लिए कहा गया है।